Vastu For Kitchen: प्राचीन काल से ही रसोई के स्थान को बेहद शुभ माना जाता है. रसोई एक शुभ स्थान है. ऐसे में रसोई से जुड़े कुछ नियम प्रचलित है. यह नियम हर किसी को मानना जरूरी होता है. जो इन नियमों का पालन नहीं करता उसके परिवार में नकारात्मकता, असंतुष्टि तथा अशांति बनी रहती है.
ये भी पढ़े:- रसोई घर में वास्तु के अनुसार रखें सामान, कभी नहीं होगी अन्न और धन की कमी
पहले तो संयुक्त परिवार में लोग रहा करते थे. एक संयुक्त परिवार में बड़े बुजुर्ग रसोई से जुड़े इन नियमों का पालन किया करते थे. लेकिन आजकल के जमाने में हर एक फैमिली सेपरेट हो चुकी है. जिसके चलते उन्हें रसोई से जुड़े इन नियमों का कोई भी ज्ञान नहीं होता है.
यदि आप अपने घर में धन धान्य का भंडार भरा रखना चाहते हैं तो रसोई में खाना खाने के बाद यह कार्य जरूर करें
रात को भोजन के बाद रसोई ना रखें गंदा
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं होता है. रात के खाने के बाद लोगों को सिर्फ बिस्तर याद आता है. लेकिन आपको घर में किस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जब आप रात का खाना खा लें तो उसके बाद सोने से पहले आपको अपनी रसोई साफ करके सोना चाहिए. रसोई की फर्श तथा स्लिप आदि को साफ करके ही सोना चाहिए.
रसोई में जूठे बर्तन छोड़ने की गलती कभी ना करें, वरना आर्थिक संकट रहेगा सदा सिर पर
अक्सर लोग खाना खाने के बाद किचन में झूठे बर्तन छोड़ देते हैं. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. खाना खाने के तुरंत बाद आपको झूठे बर्तन धो देने चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
मां अन्नपूर्णा को कीजिए प्रणाम और फिर कीजिए भोजन बनाने की शुरुआत
जब भी आप दिन की शुरुआत में भोजन बनाने के लिए किचन में जाएं तो गैस चूल्हा जलाने से पहले माता अन्नपूर्णा को प्रणाम करें. उनकी कृपा प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. यदि आप हर रोज ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर माता अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहेगी.
इस प्रकार रसोई से जुड़े यह नियम आपको पता होना चाहिए. रसोई में इस तरह से काम करने पर आपके जीवन में सदा खुशहाली और अन्य धन का भंडार भरा रहेगा.