Vastu for tulsi: आने वाले इन 4 दिनों में भूल से भी ना तोड़े तुलसी का पत्ता, वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना
Vastu for tulsi: तुलसी का पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार बेहद लाभकारी माना जाता है. परंतु हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. यही कारण है कि तुलसी को बेहद पवित्र और पूजनीय पौधा माना जाता है.
तुलसी के पत्ते भगवान विष्णु और मुरलीधर कृष्ण जी के पूजन अथवा भोग में रखना अनिवार्य माना जाता है. तुलसी के बिना इन दोनों देवों का भोग अधूरा माना जाता है. इसी के चलते समस्त पूजन पर्वों में लोग तुलसी के पत्तों को तोड़कर श्रीहरि के भोग में मिलाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं? तुलसी के पत्तों को कब नहीं तोड़ना चाहिए. दरअसल दीपावली का त्योहार बेहद नजदीक आ चुका है. ऐसे में अधिकतर लोग तुलसी के पत्तों को तोड़ने का विचार कर रहे होंगे.
लेकिन सावधान हो जाइए आप इस बार दीपावली के पांच दिवसीय पर्वो से पहले या उसके बाद ही तुलसी के पत्तों को तोड़ने का विचार कीजिएगा.
इस दीवाली क्यों ना तोड़े तुलसी के पत्ते
हिंदू धर्म में तुलसी के पत्तों को तोड़ने के लिए कुछ नियम है. जिसके अनुसार तुलसी के पत्तों को एकादशी, सप्ताह के रविवार के दिन और अमावस्या की तिथि को तोड़ना वर्जित माना गया है. दीपावली के पर्व की शुरुआत से लेकर अंतिम पर्व तक कुछ ऐसी ही स्थितियां बन रही है जिनमें तुलसी के पत्तों को तोड़ना अशुभ माना जाएगा.
22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ना तोड़े तुलसी के पत्तों को
इस प्रकार 22 अक्टूबर 2022 से ही धनतेरस की तिथि आरंभ हो जाएगी. इसके अतिरिक्त 22 अक्टूबर के दिन एकादशी नहीं है और द्वादशी भी इसीलिए 22 अक्टूबर को आप तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ सकते हैं.
इसके साथ ही 23 अक्टूबर को रविवार का दिन होगा और इस दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ना वर्जित माना जाता है.
24 अक्टूबर के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ सकते क्योंकि इस दिन अमावस्या की तिथि पड़ रही है और अमावस्या के दिन तुलसी के पत्ता तोड़ना अत्यंत अशुभ और ब्रह्महत्या का पाप माना जाता है.
25 अक्टूबर के दिन भारत में सूर्य ग्रहण लग रहा है लेकिन इसदिन अमावस्या की तिथि जारी रहेगी इसलिए आप इस दिन भी तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- तुलसी का ये उपाय है बेहद असरदार, करते ही प्रसन्न हो जाएंगी देवी लक्ष्मी…
हालांकि सूर्य ग्रहण के दिन तुलसी के पत्ते तोड़कर जल, भोजन आदि में डालने से ग्रहण का प्रभाव कम हो जाता है. लेकिन सूर्य ग्रहण के दिन आप तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ सकते और इसके पूर्व के दिनों में भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ सकते हैं.
इसलिए आप 21 अक्टूबर के दिन से पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़ कर रख सकते हैं क्योंकि तुलसी के तोड़े गए पत्तों का उपयोग 10 दिन के लिए किया जा सकता है.