Vastu for workship: क्या पूजा घर में नहींं रखनी चाहिए माचिस, जानिए क्या कहता है वास्तु नियम

 
Vastu for workship: क्या पूजा घर में नहींं रखनी चाहिए माचिस, जानिए क्या कहता है वास्तु नियम

Vastu for workship: हिंदू धर्म एक बेहद पवित्र धर्म माना जाता है. इस धर्म में पूजा-पाठ से जुड़े कई नियम होते हैं. जिनका उचित पालन करने से ही व्यक्ति ईश्वरीय शक्ति का ज्ञान प्राप्त कर पाता है.

विभिन्न पूजा पाठ में विभिन्न पूजा सामग्रियों का उपयोग किया जाता है. जिसका पूजा में विशेष महत्व होता है. घर के मंदिर में हम सामान्य तौर पर पूजा से संबंधित कई सारी सामग्रियों को रख लिया करते हैं.

लेकिन इसी के साथ घर के मंदिर में हमारी आदत माचिस को रखने की भी पड़ जाती है. जो कि बेहद अनुचित है. दरअसल मंदिर में हम उचित स्थान पर रोली, चंदन, अक्षत, फूल, फल इत्यादि रख सकते हैं,

लेकिन माचिस रखना या माचिस की तीली रखना उचित नहीं माना जाता है. इससे घर में नकारात्मकता आती है. इसी के साथ घर के मंदिर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं,

WhatsApp Group Join Now
Vastu for workship: क्या पूजा घर में नहींं रखनी चाहिए माचिस, जानिए क्या कहता है वास्तु नियम
Imagecredit:- thevocalnewshindi

जिन्हें वास्तु के अनुसार रखना उचित नहीं माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के मंदिर में मूर्तियों या पूजा से जुड़ी इन सामग्रियों को नहीं रखना चाहिए.

देवताओं की मूर्ति की मुद्रा

जब भी आप अपने घर के मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति खरीदकर लाएं तब इस बात का ध्यान रखें कि मूर्ति मुस्कुराती हुई होनी चाहिए. ऐसी मूर्तियां घर में ऊर्जा का प्रवाह करती है. इसके अलावा आपको कभी भी मंदिर में खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इससे दुख व दरिद्रता का वास होता है.

Vastu for workship: क्या पूजा घर में नहींं रखनी चाहिए माचिस, जानिए क्या कहता है वास्तु नियम
Imagecredit:- unsplash

रौद्र रूप वाली मूर्ति ना रखें

घर के मंदिर में आप भूल से भी रौद्र रूप वाली मूर्तियां ना लेकर आएं. इससे घर के अंदर नकारात्मकता का संचार होता है. साथ ही घर के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा होता है.

ये भी पढ़ें:- पूजा के दौरान कौन-सी अगरबत्ती जलाने से मिलती है भगवान की विशेष कृपा, जानिए

पूजा सामग्री में ना रखे ये सामान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा घर में आप पूजा सामग्री का समान सजाकर रखें. साथ ही पूजा घर में माचिस भूल से भी ना रखें. इससे घर में नकारात्मकता आती है.

Tags

Share this story