Vastu gift ideas: हर उत्सव के मौके पर अपनों को दें ये खास उपहार, लक्ष्मी संग गणेश जी भी बरसाएंगे कृपा अपार
Vastu gift ideas: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष धार्मिक महत्व है. वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का पालन करके ही व्यक्ति अपने जीवन में नित्य सफलता की सीढ़ी चढ़ता है.
इसी तरह से वास्तु शास्त्र में उपहार के संबंध में भी कई एक नियमों के बारे में बताया गया है. यानि जब भी आप किसी को कोई उपहार दें, तो उस से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में अवश्य जान ले.
इससे आपके उपहार को सामने वाले व्यक्ति के लकी चार्म के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु के अनुसार आपको किस तरह का उपहार अपने लोगों को करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं…
वास्तु के अनुसार किस तरह के गिफ्ट आपको देने चाहिए?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आप किसी को तोहफे में हाथी का हाथी का जोड़ा देते हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है. किसी व्यक्ति को पीतल या लकड़ी का हाथी देने पर आपके ऊपर सदैव भगवान गणेश की कृपा दृष्टि बनी रहती है.
तोहफे के तौर पर यदि आप किसी व्यक्ति को मिट्टी के बर्तन देते हैं, तो इससे आपके जीवन में भी सुख समृद्धि बनी रहती है और आपको तरक्की प्राप्त होती है.
अगर आप किसी को उपहार स्वरूप भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति देते हैं, तो इससे ना केवल भगवान गणेश बल्कि माता लक्ष्मी भी आपसे बेहद प्रसन्न होती हैं, और आपकी सारी परेशानियों को हल कर देती हैं.
ये भी पढ़ें:- घर की सजावट के लिए इस्तेमाल कीजिए वास्तु में बताए ये शोपीस, जो लाते हैं सुख-समृद्धि के साथ तरक्की
वास्तु के अनुसार आप लाफिंग बुद्धा भी लोगों को उपहार स्वरूप दे सकते हैं, इसे व्यक्ति के लकी चार्म के तौर पर जाना जाता है.
अगर आप किसी को 7 दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर तोहफे में देते हैं, तो इसे भी वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना गया है.