Rasoi ke vastu upay: महिलाएं आटा गूंथते समय बरतें ये सावधानी, वरना रिश्तों में पड़ जाती है दरार
Rasoi ke vastu upay: वास्तु में हर व्यक्ति के जीवन को आगे ले जाने से संबंधित बातों का जिक्र किया गया है. यही कारण है कि आज भी कई लोग वास्तु के नियमों को भली प्रकार से मानते हैं. वास्तु नियमों को मानने पर व्यक्ति जीवन के हर काम में सफलता प्राप्त कर लेता है.
साथ ही वास्तु में महिलाओं के जीवन को लेकर भी कई एक बातें बताई गई हैं, ऐसे में आज हम आपको रसोई से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय बताएंगे, जिनका ध्यान आपको रसोई में आटा गूंथते समय रखना है.
अन्यथा आपके घर परिवार में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता है. साथ ही महिलाओं के जीवन में भी इसका नकारात्मक असर देखने को मिलता है. इसलिए जरूरी है कि आटा गूंथते समय आप वास्तु के बताए इन नियमों का पालन अवश्य करें,
वरना आपको जीवन में परेशानी उठानी पड़ सकती है. इतना ही नहीं, यदि आप भी आटा गूंथते समय इस प्रकार की गलतियां करते हैं, तो आपके परिवार के स्वास्थ्य, करियर और धन पर इसका विपरीत असर देखने को मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं…
आटा गूंथते समय आपको किन बातों का रखना चाहिए ध्यान
अगर आप बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देते हैं, तो इससे आपकी धन की बरकत चली जाती है. बेहतर है कि आप जितनी आवश्यकता लगे, उतना ही आटा गूंथे.
अगर आप बहुत पहले ही आटा गूंथकर रख लेते हैं, तो इससे वास्तु के अनुसार, आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
जब भी आप आटा गूंथे तब ध्यान रखें कि आप स्नान आदि से निर्वत हो चुके हों.
आटा गूंथकर आप जब भी रखें, तब उसे कपड़े से ढाककर रखें.
आटा गूंथने के बाद उस पर उंगलियों से तीन निशान जरूर बनाए, जिसे वास्तु के मुताबिक, शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…
आटा गूंथने के लिए आपको तांबे के बर्तन में पानी लेना चाहिए, इसके बाद बचे हुए पानी को पेड़ पौधे में डाल देंदें या किसी अन्य काम में प्रयोग ले लें.
आटा गूंथकर आप उसकी गोल-गोल लोई बना लें, जिनमें से पहली आटे की लोई पितरों के नाम की निकाल देना चाहिए, फिर उस लोई को गाय को खिला आएं.