Vastu tips for couple: रिश्ते में बना रहेगा ढेर सारा प्यार और रोमांस, बस ट्राय करें वास्तु के ये अनोखे टिप्स
Vastu tips for couple: एक आम आदमी जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक केवल इसी बात की कामना करता है, कि उसका जीवन शांति पूर्ण तरीके से व्यतीत हो. लेकिन उसके लाख प्रयत्नों के बावजूद उसे हमेशा अच्छा-अच्छा नहीं मिलता है.
ऐसे में व्यक्ति चाहता है कि वह कुछ एक युक्ति करके स्वयं व अपने परिवार को हर तरह के संकट से सुरक्षित रख सके. ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं,
तो आज हमारे इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ एक ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाए रख सकते हैं.
क्योंकि यदि विवाह के बाद आप पति-पत्नी के मध्य कलह बना रहता है, तो इससे आपका संपूर्ण जीवन प्रभावित होता है, ऐसे में चलिए जानते हैं…
वैवहिक जीवन में खुशियां पाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
1. बेडरूम में बिस्तर को हमेशा दक्षिण पश्चिम की ओर लगाना चाहिए.
2. आपको बेडरूम में हमेशा चौकोर या आयातकार बेड डालना चाहिए, और वास्तु के अनुसार, कभी भी टूटे हुए बेड पर सोना नहीं चाहिए.
3. बेड पर हमेशा हल्के रंग की चादर और मुलायम व नरम गद्दे डालने चाहिए, जिसे ही वास्तु के मुताबिक उपयुक्त माना जाता है.
4. अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको भूल से भी अपने बेडरूम में किसी जानवर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
5. बेडरूम की चादर, गद्दे और तकिया समेत अन्य सारी चीजें व्यवस्थित और साफ सुथरी होनी चाहिए.
6. साथ ही बेडरूम में रखा कोई भी सामान टूटा फूटा नहीं होना चाहिए, इससे आपके रिश्ते में भी दरार आती है.
ये भी पढ़ें:- अपने बेड के सिरहाने भूल से भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
7. अगर आप अपने बेडरूम में मनी प्लांट लगाते हैं, तो इससे आपके वैवहिक संबंध में मधुरता बनी रहती है.
8. कभी भी भूल से बेडरूम में शीशा नहीं लगाना चाहिए, ये आपके दुर्भाग्य का कारण बनता है.