Vastu Tips For Happiness: घर की किस दिशा में मोर पंख लगाने से खींची चली आती हैं खुशियां? होता है धन का आगमन

 
Vastu Tips For Happiness: घर की किस दिशा में मोर पंख लगाने से खींची चली आती हैं खुशियां? होता है धन का आगमन

Vastu Tips For Happiness: हम सभी जानते हैं कि हमारा भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है. मोर एक ऐसा पक्षी है जिसकी सुंदरता को देखकर हर कोई मोहित हो जाता है. बरसात के मौसम में मोर अपने पंख फैला कर नृत्य करता है जो कि लोगों के लिए देखने लायक दृश्य होता है. चिड़ियाघर में अक्सर लोग मोर की सुंदर-सुंदर प्रजातियां देखने भी जाया करते हैं.

ये भी पढ़े:- तो इसलिए कान्हा ने अपने सिर पर धारण किया है मोर का पंख, देते हैं ये संदेश

मोर जिस प्रकार से सुंदर है उसी प्रकार से यह जीवन को भी सुंदर बनाने में सक्षम है. कहने का तात्पर्य है कि मोर के पंख मनुष्य के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. दरअसल मोर पंख को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मोर पंख को घर की इन दिशा में लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इन दिशाओं में मोर पंख लगाने से मन खुश रहता है. आइए जानते हैं कि यह कौन सी दिशाएं हैं, जहां आपको मोर पंख जरूर लगाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Vastu Tips For Happiness: घर की किस दिशा में मोर पंख लगाने से खींची चली आती हैं खुशियां? होता है धन का आगमन

मोर पंख लगाने की सर्वोत्तम दिशा का उल्लेख

घर की पूर्व दिशा में मोर पंख लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप उत्तर पश्चिम की दिशा में भी मोर पंख लगा सकते हैं.

वास्तु के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष होता है उन्हें उत्तर पश्चिम दिशा में मोर पंख जरुर लगा लेना चाहिए इससे दोष कम होता है.

विद्यार्थियों को मोर पंख अपनी किताबों में या फिर अपनी पढ़ाई करने वाले टेबल पर रख लेना चाहिए. इससे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगा रहता है.

Vastu Tips For Happiness: घर की किस दिशा में मोर पंख लगाने से खींची चली आती हैं खुशियां? होता है धन का आगमन

यदि आप मोर पंख को लिविंग रूम की पूरब दिशा में लगाएंगे तो आपके घर में सकारात्मकता बनी रहेगी.

इसके अतिरिक्त मोर पंखों को अपने बेडरूम में भी लगा सकते हैं इससे वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहता है.

मोर पंख का वास्तु दोष दूर करने में भी प्रयोग कर सकते हैं. आपको छोटे पंखों को एक साथ बांधकर घर की उत्तर पूरब दिशा की दीवार में लगाना है, इससे आपके वास्तुदोष दूर होने लगेंगे.

इन सभी उपायों में आपको ध्यान रखना है कि आप मोर के पंख ऐसी जगह पर लगाएं जहां घर के सभी सदस्यों की इस पर नजर पड़े. इस जीवन में सकारात्मकता का अनुभव बना रहता है.

Tags

Share this story