Vastu tips for main door: अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर भी रखीं हैं ये चीज़ें, तो तुरंत हटा लें..वरना उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
Vastu tips for main door: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं.
ऐसे में घर निर्माण से लेकर, घर की दिशा और घर की साज सज्जा तक अगर वास्तु के अनुसार होती है, तब वह व्यक्ति के जीवन में तरक्की का कारण बनती है.
इसके विपरित यदि आप वास्तु नियमों की अनदेखी करके इन कामों को अंजाम देते हैं, तो कहीं ना कहीं आपके जीवन के हर क्षेत्र में आपको इसके अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़े:- रोटी बनाने वाला तवा भी हो सकता है आपकी आर्थिक तरक्की में बाधक, जानिए कैसे?
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर किन चीजों को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं रखना चाहिए, जिससे आपके घर की बरकत हमेशा के लिए चली जाती है और माता लक्ष्मी भी आपसे रुष्ठ हो सकती हैं.
तो चलिए जानते हैं क्या है वे चीजें…
घर के मुख्य द्वार पर कभी भी जूते चप्पल नहीं उतरने चाहिए और ना ही कभी मुख्य द्वार पर जूते चप्पल का स्टैंड रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी आपसे सदा के लिए रूठ जाती हैं और कभी भी आपके घर प्रवेश नहीं करती हैं.
कभी भी घर के मुख्य द्वार पर आपको मनी प्लांट का पौधा या पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक बरकत हमेशा के लिए चली जाती है. माना जाता है कि यदि घर के मुख्य द्वार पर लगे मनी प्लांट पर सबकी नजर पड़ती है, तो उससे आपको धन हानि होने की संभावना रहती है.
भूलकर भी घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी की तस्वीर या प्रतीक चिन्ह नहीं लगाना चाहिए, इसे भी घर में आर्थिक तंगी का कारण माना जाता है.
अगर आपके घर में लाफिंग बुद्धा मौजूद है, तो वह आर्थिक बरकत देता है. तो वहीं यदि आपने लाफिंग बुद्धा को घर के प्रवेश द्वार पर घर की ओर पीठ करके रखा है, तो वह आपके घर की आर्थिक उन्नति को रोक सकता है. साथ ही जो धन घर में आने वाला होता है, वह वापिस लौट जाता है.
घर के मुख्य द्वार पर भूल से भी झाड़ू, कूड़ेदान या टूटा फूटा कबाड़ आदि का सामान नहीं रखना चाहिए. इससे भी माता लक्ष्मी आपसे रुष्ठ होकर आपके घर से वापिस लौट जाती हैं.
इस प्रकार, वास्तु के मुताबिक यदि आपके घर का प्रवेश द्वार उत्तर पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर खुल रहा है, तो वह आपकी आर्थिक प्रगति का कारण बनता है. जिसके आसपास ऊपर बताई गई चीजों को कदापि नहीं रखना चाहिए, इससे आपकी आर्थिक बरकत चली जाती है. इसके विपरित यदि आप घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर, लक्ष्मी जी की चरण पादुकाएं लगाते हैं तो आपको धन लाभ होता है. साथ ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.