Vastu tips for money: नौकरी हो या व्यापार, हर जगह कराता है धन लाभ…जरूर लगाएं ये पौधा!
Vastu tips for money: हमने आपको कई बार वास्तु नियमों के अंतर्गत ऐसे पौधों के बारे में बताया है. जिनको घर के आंगन में लगाने मात्र से ही आपके जीवन में खुशहाली का आगमन होता है. क्योंकि आजकल हर व्यक्ति रुपए पैसों के मामले में किसी दूसरे व्यक्ति से पीछे नहीं रहना चाहता है. जिस कारण लोग चाहते हैं कि उनके पास अधिक धन संपदा हो. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं और धन प्राप्ति के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य को मेहनत के साथ अंजाम देते हैं.
लेकिन अगर हम आपको कहें कि अब पैसा कमाने के लिए आपको अधिक मेहनत और प्रतिक्षा करने की आवश्यकता नहीं है. केवल कुछ एक वास्तु उपायों को अपनाकर भी आप देवी लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे. यदि हां! तो आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जोकि मनी प्लांट से भी जल्दी आपको धन का लाभ कराता है. ऐसे में यदि आप इस पौधे को घर के आंगन में लाकर लगाते हैं, तो इससे ना केवल आपको धन लाभ, बल्कि अपने जीवन में शांति और समृद्धि भी बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं…
कौन सा है ऐसा पौधा, जिसको लगाने से आती है आर्थिक संपन्नता…
वास्तु शास्त्र की मानें तो क्रासुला का पौधा अति शुभ माना गया है. कहते हैं यदि आप अपने घर पर क्रासुला का पौधा लेकर आते हैं, तो इससे आपके धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं. क्रासुला का पौधा काफी छोटा होता है, जिसकी पत्तियां चौड़ी और फैली हुई होती हैं. क्रासुला को धन का पौधा, फ्रेंडशिप ट्री, जेड प्लांट, मनी प्लांट, लकी प्लांट, मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है.
क्रासुला का पौधा व्यक्ति की सारी आर्थिक परेशानियों का निपटारा कर देता है. इतना ही नहीं, आर्थिक समृद्धि का सूचक होने के चलते क्रासुला के पौधे को धन का पौधा भी कहा जाता है. यही कारण है कि वास्तु हो या फेंगुशई, दोनों ही शास्त्रों में क्रासुला का पौधा बेहद खास और लाभदाई माना गया है. इस पौधे को लगाने मात्र से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, साथ ही उसे अपनी आर्थिक दिक्कतों से सदा के लिए छुटकारा मिल जाता है. इतना ही नहीं, इस पौधे को लगाने से आपके धन का संचय भी होता है.
इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की अपार कृपा बरसे, तो आज ही क्रासुला का पौधा खरीदकर घर लाएं. जिसे अपने घर के मुख्य द्वार के दाहिने हाथ पर रख दें. जिससे आपके घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश ना कर सकें. आपको इस पौधे की अत्यधिक देखभाल करने की आवश्यकता भी नहीं होती है, इसे हफ्ते में केवल दो या तीन बार पानी दें, लेकिन ध्यान रहें इसे ऐसे स्थान पर रखें, जहां से इसे सूरज की रोशनी मिल सके. तभी क्रासुला का पौधा आपको अत्यंत लाभ प्रदान कर सकेगा.