Vastu tips for rose: गुलाब का फूल है बेहद चमत्कारी, मात्र करें ये उपाय…बदल जाएगी आपकी किस्मत

 
Vastu tips for rose: गुलाब का फूल है बेहद चमत्कारी, मात्र करें ये उपाय…बदल जाएगी आपकी किस्मत

Vastu tips for rose: गुलाब का फूल ना केवल देखने में बल्कि उसकी सुगंध भी काफी मधुर होती है. यही कारण है कि लोग गुलाब के फूल को अक्सर पूजा पाठ और साज सज्जा के कामों में प्रयोग में लाते हैं.

गुलाब की पत्तियां भी कई तरह की दवाइयों को बनाने में प्रयोग की जाती है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको गुलाब से जुड़े ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं,

ये भी पढ़े:- गर्मियों में ऐसे करें गुलाब की देखभाल, बस इस ट्रिक्स से पाएं ढेरों फूल

जिनको करके आप भी जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ला सकते हैं. इतना ही नहीं, नीचे बताए जा रहे गुलाब के ये उपाय आपको जीवन में हर काम में सफलता दिला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

गुलाब के उपाय जो बदल देंगे आपकी जिंदगी…

अगर आप 21 शुक्रवार तक नियमित तौर पर देवी लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाते हैं, तो आपको हर जगह से धन लाभ होता है. इतना ही नहीं, हनुमान जी की कृपा पाने के लिए हर मंगलवार को हनुमान जी को 11 गुलाब के फूल अर्पित करें. इससे आपको लाभ होगा.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप चाहते हैं कि आपका पैदा व्यर्थ ना बर्बाद हो, तो गुलाब को तिजोरी में रख दें, इससे आपको आर्थिक दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेगी.

आपके घर में कोई व्यक्ति काफी समय से बीमार है, तो उसके कमरे में या उसके तकिए के पास 5 गुलाब के फूल रख दें, इससे उसकी तबियत में सुधार होता है.

Vastu tips for rose: गुलाब का फूल है बेहद चमत्कारी, मात्र करें ये उपाय…बदल जाएगी आपकी किस्मत
Vastu tips for rose

तेज ज्वर होने पर गुलाब की पत्तियां पानी में डालकर उससे शरीर की सफाई करें, इससे शीघ्र ही आराम मिलेगा.

अगर आपके कार्यक्षेत्र या घर परिवार में नकारात्मक माहौल बना हुआ है, तो गुलाब के दो फूल मेज पर रख दें, इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम होता है.

किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए घर से बाहर निकलते समय गुलाब को अपने बालों या पर्स में रखें. इससे आपको हर कार्य में सफलता मिलती है.

Tags

Share this story