Vastu tips for wealth and happiness: आपकी भी धन और संपत्ति में हो जाएगी बढ़ोतरी, बस इसके लिए कीजिए वास्तु के ये सरल उपाय...
Apr 12, 2022, 13:31 IST
Vastu tips for wealth and happiness: वास्तु शास्त्र का मानव जीवन में एक अतुलनीय स्थान है. यदि व्यक्ति वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने जीवन के क्रियाकलापों को करता है. तो उसे उसका सकारात्मक लाभ देखने को मिलता है.
वहीं यदि कोई व्यक्ति वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन नहीं करता है. तो उसे उसके क्रियाकलापों का अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
आइये आज हम आपको बताते हैं. वास्तु के ऐसे 10 उपायों के बारे में जिनका पालन करने से आपके जीवन में धन और खुशी बनी रहेगी.
अपनाएं वास्तु की ये 10 टिप्स
- घर का प्रवेश द्वार सकारात्मक ऊर्जा का संचारक होता है. प्रवेश द्वार वास्तु शास्त्र के अनुकूल ही होना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार घर का प्रवेश द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए.
- अपने घर में लगाने वाली पेंटिंग इत्यादि से भी घर में धन और खुशहाली आती है.
- यदि आप अपने घर में झरने, बहती नदी या फिर सुनहरी मछली इत्यादि की तस्वीर लगाते हैं. तो आपके घर में धन आता है.
- वहीं अंतहीन यात्रा, दौड़ते घोड़े, विदेशी मुद्राएं या कोई दौड़ते हुए वाहन की तस्वीर लगाते हैं. तो आपको नौकरी मिलने की सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Bedroom: चाहते हैं अपने दांपत्य जीवन में सुख-शांति, तो बेडरूम में अपनाएं वास्तु के ये उपाय…
- आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में हमेशा स्वच्छता बनी रहे. घर में अगर गन्दगी होगी तो नकारात्मक ऊर्जा आएगी.
- घर की स्वच्छता से वातावरण भी स्वच्छ बना रहता है. और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली रहती है.
- भोजन पकाने के स्थान अर्थात रसोईघर में अंधेरा नहीं होना चाहिए. भोजन बनाते समय रसोई में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए.
- घर की किसी भी टंकी से पानी का रिसाव नहीं होना चाहिए.
- घर में टूटा हुआ कांच, मूर्तियां इत्यादि बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.