Vastu Tips For Wealth: घर में इस दिशा में रखा मोर पंख कराता है धन लाभ, हर काम में मिलती है सफलता

 
Vastu Tips For Wealth: घर में इस दिशा में रखा मोर पंख कराता है धन लाभ, हर काम में मिलती है सफलता

Vastu Tips For Wealth: राष्ट्रीय पक्षी मोर जितना देखने में सुंदर लगता है, उतने ही उसके पंख भी सुंदर लगते हैं. मोर की सुंदरता के चलते ही भगवान श्री कृष्ण ने उसे अपने सिर पर धारण किया था. ऐसे में वास्तु के मुताबिक, यदि आप घर में मोर का पंख रखते हैं, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. मोर के पंख को घर में लगाने मात्र से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

ये भी पढ़े:- भगवान कृष्ण अपने सिर पर मोर पंख क्यों धारण करते हैं?

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको मोर पंख से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय बताने वाले हैं, जिनको करके आप भी अपने जीवन में सुख, शांति और तरक्की पा सकते हैं.

Vastu Tips For Wealth: घर में इस दिशा में रखा मोर पंख कराता है धन लाभ, हर काम में मिलती है सफलता

मोर का पंख बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें कैसे?

अगर आप घर में मोर का पंख लगाते हैं, तो इससे आपके घर में देवी लक्ष्मी और माता सरस्वती का वास रहता है.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप घर में मोर के पंख के साथ बांसुरी रखते हैं, तो इससे आपके रिश्तों में मिठास बनी रहती है.

गृहस्थ जीवन में सुखी रहने के लिए भी आप घर में मोर पंख लाकर रख सकते हैं. इससे आप दोनों पति-पत्नी के मध्य तनाव भी दूर होता है.

मोर का पंख चांदी के ताबीज में डालकर बच्चे को पहनाने से उसे बुरी नजर से बचाया जा सकता है.

Vastu Tips For Wealth: घर में इस दिशा में रखा मोर पंख कराता है धन लाभ, हर काम में मिलती है सफलता

अगर कोई व्यक्ति आपसे शत्रुता निभाता है, या आपके बेवजह शत्रु बढ़ गए हैं. तुम मोर के पंख पर हनुमान जी के माथे से सिंदूर लेकर उस शत्रु का नाम उस मोर पंख पर लिखें, और शनिवार या मंगलवार के दिन उस मोर पंख को पूजा घर में रख दें. उसके बाद उस मोर पंख को जल में बहा दें. इससे आपको लाभ होगा.

अपनी कुंडली में मौजूद ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए आप 21 बार ग्रह मंत्र बोलकर मोर पंख पर पानी के छींटे मारे, उसके बाद उसे किसी सही जगह पर रख दे.

अगर आप तिजोरी में खड़ा मोर पंख रखते हैं, या घर की दक्षिण दिशा में मोर पंख लगाते हैं. तो इससे घर में धन की कमी नहीं होती है. यदि आप राहु के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो मोर पंख को पूरब और उत्तर पश्चिम दिशा में लगाएं. इससे आपको स्वास्थ्य का लाभ भी मिलता है.

Tags

Share this story