Vastu tips: अगर आपके भी घर में उल्टे पड़े रहते हैं जूते चप्पल, तो हो जाएं सावधान! शनिदेव हो सकते हैं क्रोधित...
Vastu tips: वास्तु नियमों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है. ये वास्तु नियम ही हैं, जिनके होने पर व्यक्ति राजा से रंक और रंक से राजा बन जाता है. यही कारण है कि व्यक्ति घर के निर्माण से लेकर साज सज्जा तक वास्तु के नियमों का विशेष ध्यान रखते हैं. ताकि आप और आपके परिवार पर वास्तु दोष ना लगने पाए. कहते हैं अगर घर में वास्तु दोष होता है, तो आपके आसपास नकारात्मक माहौल बन जाता है, और आपको किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है.
ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि सदा बनी रहे, तो आज ही हमारे द्वारा बताई गई इस बात का सदैव विशेष रखें. जी हां! आपने अक्सर घर के बड़े बुजुर्गों को उल्टे जूते चप्पल रखने पर टोकते हुए सुना होगा. कहते हैं यदि आपके घर में चप्पल या जूते उल्टे पड़े रहते हैं, तो इससे शनि देव की कुदृष्टि आप पर पड़ने लगती है. जिस कारण आपके जीवन पर गहरा संकट आन पड़ता है.
ये भी पढ़े:- करेंगे वास्तु के ये उपाय तो कभी नहीं होगी जेब खाली…
ऐसे में यदि आपकी या आपके घर में किसी की आदत जूते और चप्पल उल्टे उतारकर रख देने की आदत है, तो संभल जाइए. क्योंकि आपकी ये आदत ना केवल आपको शनि की कुदृष्टि का शिकार बनाती है. बल्कि इससे आपके जीवन में और भी नकारात्मक घटनाएं घटित होती हैं. जिसके बारे में आगे हम जानेंगे.
घर में उल्टे पड़े जूते और चप्पल पहुंचाते हैं हानि…
अगर आपके घर में भी जूते चप्पल उल्टे पड़े रहते हैं, तो इससे घर के सदस्यों की सोच पर बुरा असर पड़ता है. इतना ही नहीं, घर में जूते चप्पल उल्टे रखने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश करती हैं, जिससे घर का सुख चैन सब भंग हो जाता है.
उल्टे जूते और चप्पल रखने या उतारने से आपसे देवी लक्ष्मी सदा के लिए रुष्ठ हो जाती हैं. इतना ही नहीं, आपकी आर्थिक परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं और प्रत्येक कार्य में आपको धन की हानि से गुजरना पड़ता है.
अगर आपके घर में भी जूते चप्पल उल्टे सीधे उधर उधर पड़े रहते हैं, तो इससे नकारात्मक शक्तियां आपके ऊपर प्रभावी होती हैं, साथ ही आपके घर में सदा लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है.
घर में यदि जूते चप्पल उल्टे पड़े हो, तब उसे तुरंत सीधा कर देना चाहिए. वरना इससे आपके घर बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है. साथ ही परिवार के सदस्य मानसिक अवसाद का भी शिकार हो जाते हैं.
घर में पड़े उल्टे जूते चप्पल पर सबसे पहले शनि की कुदृष्टि पड़ती है, जिससे शनि आपके साथ साथ घर वालों पर भी बुरी छाया डालते हैं और घर में तनाव का माहौल बना रहता है.