Vastu tips in shop: आपकी दुकान में भी नहीं हो रही है बरकत, तो अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स..

 
Vastu tips in shop: आपकी दुकान में भी नहीं हो रही है बरकत, तो अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स..

Vastu tips in shop: लोग अपनी पूरी जमापूंजी का निवेश करते हैं एक दुकान खोलने के लिए. भरपूर मेहनत करते हैं, उसके बाद भी इच्छानुसार लाभ प्राप्त नहीं हो पाता.

क्योंकि जाने अनजाने में कहीं न कहीं हम वास्तु शास्त्र के नियमों का उल्लंघन कर देते हैं और हमें हमारी मेहनत के अनुरूप लाभ प्राप्त नहीं हो पाता.

इससे व्यक्ति हतोत्साहित होने लगता है क्योंकि जीवनयापन करने के लिए वह पर्याप्त धन अर्जित नहीं कर पाता. यदि आपको भी अपनी दुकान से सम्बंधित इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,

या आपको भी अपनी दुकान में वास्तु दोष लग रहा है तो ध्यान से पढ़ें नीचे बताए गए वास्तु दोष के कारण और उपाय.

WhatsApp Group Join Now

दुकान का वास्तु दोष

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान का मुख पूर्व दिशा की ओर होना अत्यंत लाभकारी साबित होता है.
  • पूर्व दिशा की ओर मुख वाली दुकानों की बरकत अच्छी होती है.
  • दक्षिण दिशा की ओर मुख वाली दुकान वास्तु के अनुसार लाभकारी नहीं होती है.
  • यदि दक्षिण दिशा की ओर मुझ वाली दुकान के स्वामी का भाग्य अच्छा है तो लाभ भी मिलता है.
  • वास्तु के अनुसार दुकान के स्वामी व उसमें काम करने वाले सेल्समैन के बैठने व कार्य करने की दिशा उत्तर या पूर्व होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips: घर की छत से तुंरत हटाएं ये सामान, वरना भुगतना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान

  • यदि दुकान के स्वामी का मुख काउंटर पर बैठने के समय पश्चिम या दक्षिण दिशा में होता है तो यह वास्तु के हिसाब से लाभकारी नहीं माना जाता है.
  • वास्तु के अनुसार जिन दुकानों का आकार आगे से बड़ा और पीछे से छोटा होता है तो इस तरह की दुकानें लाभकारी साबित होती हैं.
  • वास्तु के अनुसार आगे से छोटी और पीछे से बड़ी दुकान लाभकारी नहीं होती, जिसे शेर मुंह भी कहा जाता है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में कभी कचरा इत्यादि इकट्ठा नहीं करना चाहिए. दुकान में जितनी सफाई होती है उतनी बरकत होती है.
  • दुकान की मुख्य गद्दी पर स्वामी के अतिरिक्त किसी को भी न बैठने दें.

Tags

Share this story