Vastu tips: तमाम उपायों को करने के बाद भी सूख रहा है तुलसी का पौधा, तो कीजिए केवल ये काम…
Vastu tips: अक्सर हमने लोगों को कहते सुना है कि हमारी तुलसी सूख गई है, या हमारा तुलसी का पौधा मुरझाने लगा है. साथ ही तमाम उपाय करने के बाद भी वह फल फूल नहीं रहा है, तो कहीं ना कहीं ये वास्तु दोष के कारण हो सकता है.
जैसा कि हम जानते हैं कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. लेकिन यदि घर के आंगन में रखी तुलसी सूखने लगे, तो हमें तुरंत इसका समाधान करना चाहिए, अन्यथा इसके विपरित परिणाम हमें देखने को मिल सकते हैं.
तुलसी में लक्ष्मी माता का निवास होता है, और यदि इसका पौधा मुरझा जाए. तो ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो गई हैं या हो जाएंगी. जिसके लिए हमें तुरंत कोई ना कोई उपाय अवश्य करना चाहिए.
ये भी पढ़े:- तुलसी का पौधा करा सकता है लाखों की कमाई. जानिये कैसे
तुलसी के पौधे की हर रोज पूजा की जाती है और इसके समीप में दीपक भी जलाया जाता है. साथ ही अनेक धार्मिक अवसरों पर तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इसके पत्ते के भी कई सारे लाभ मौजूद हैं.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे का घर के आंगन में होना काफी शुभ और फलदाई माना गया है, इसलिए यदि आपके आंगन की तुलसी भी सूख रही हैं, तो आपको तुरंत ये उपाय करने चाहिए.
तुलसी का पौधा सूखने लगे तो तुरंत करें ये उपाय...
तुलसी का पौधा अगर सूख रहा है, तो वास्तु के मुताबिक, ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि तुलसी का पौधा सही स्थान पर नहीं रखा है. तुलसी के पौधे को घर में उत्तर पूर्व दिशा या उत्तर की ओर ही लगाना चाहिए. ऐसा करने से भी तुलसी का पौधा ठीक रह सकता है.
तुलसी के पौधे को कभी भी कैक्टस या कांटेदार पौधों के समीप नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से भी तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है.
तुलसी को सूखने से बचाने के लिए शाम के वक्त एक दीपक अवश्य तुलसी के पौधे के समीप जलाएं. ऐसा करने से आप पर सदैव लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है, और तुलसी भी नहीं सूखने पाती है.
तुलसी को घर में उस स्थान पर रखना चाहिए, जहां धूल, मिट्टी ज्यादा नहीं उड़ती हो. ऐसी जगह पर रखने से तुलसी का प्रभाव कम होने लगता है और वह सूख जाती है.
तुलसी का पौधा अगर मुरझाने लगे, तब नीम की पत्तियों को सूखाकर या उसका पाउडर बनाकर तुलसी के पौधे में डालें. ऐसा करने से तुलसी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाती है.
घर में जिस जगह पर अधिक नमी मौजूद हो, वहां तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए. और अगर तुलसी के पौधे में अत्यधिक पानी की वजह से नमी दिखाई देने लगी है, तो उसमें सूखी मिट्टी या बालू भर दें. ऐसा करने से तुसली के पत्ते दुबारा से हरे भरे हो जाते हैं.
तुसली के आसपास कभी भी धूपबत्ती या अगरबत्ती जलाकर नहीं रखनी चाहिए. और दीपक को भी थोड़ी दूरी पर ही रखना चाहिए. ऐसा करने से भी तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है.
तुलसी के पत्ते हर दिन नहीं तोड़ने चाहिए, इससे भी तुलसी के पौधे की वृद्धि रुक जाती है.
अगर आपके तुलसी के पौधे को सही तरह से ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है, यानि पौधे को सही मात्रा में पानी मिल रहा है, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत नहीं हो रही है, तो ठीक है. अन्यथा अधिक पानी के चलते सही से सांस ना ले पाने की वजह से भी तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है.
तुलसी के पौधे को लगाने के लिए गमले में केवल मिट्टी ना रखें, बल्कि उसमें रेत भी मिलाएं. ऐसा करने से तुलसी का पौधा लंबे तक हर भरा रहता है.