Vastu tips: इस दिशा में रखी पानी की टंकी बना देगी कंगाल, बरतें सावधानी…

 
Vastu tips: इस दिशा में रखी पानी की टंकी बना देगी कंगाल, बरतें सावधानी…

Vastu tips: वास्तु शास्त्र के नियम व्यक्ति के जीवन में मौजूद सारी चीजों पर लागू होते हैं. फिर चाहे वह घर का पूजा घर हो या बेडरूम. वास्तु से जुड़े नियम और नीतियां हर जगह आपको नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से बचाते हैं.

इसलिए अधिकतर लोग घर में कोई भी नया निर्माण या वस्तु लाने से पहले वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करते हैं. ऐसे में आज हम आपको पानी की टंकी से जुड़ी वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=oEvX-0nw3ms

जी हां! पानी की टंकी अगर सही दिशा में ना लगी हो, तो वह आपकी आर्थिक तरक्की में बाधा बन सकती है. इसलिए पानी की टंकी को लगाते समय उसकी दिशा और अन्य बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, ताकि घर और घर के सदस्यों पर उसका नकारात्मक प्रभाव ना पड़े.

इस दिशा में रखी पानी की टंकी देती है आर्थिक लाभ…

अगर आपके घर में पानी की टंकी दक्षिण दिशा में है, तो वास्तु के अनुसार वह आपको कंगाल बना सकती है.इसलिए संभव हो तो पानी की टंकी सदा दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगवानी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

पश्चिम दिशा वरुण देव से संबंध रखती है, ऐसे में यदि आप पानी की टंकी या सैप्टिक टैंक इस दिशा में लगवाते हैं, तो आपको पानी से जुड़ी समस्या होने की संभावना कम रहती है.

https://www.youtube.com/watch?v=2cXlof-Rtsc

अगर पानी की टंकी किसी कारणवश गलत दिशा में लग गई है, और उसे हटाना नामुमकिन है तो उसके अंदर सफेद रंग का पैंट कर दें. ऐसा करने से काफी हद तक वास्तु दोष का प्रभाव कम हो जाता है.

ये भी पढ़े:- घर की दक्षिण दिशा में होता है पितरों का वास, भूलकर भी यहां ना रखें इन चीजों को, वरना होगा बहुत नुकसान…

पानी की टंकी सदैव ऐसी तरफ लगवानी चाहिए, जिधर से सूर्य का प्रकाश सीधा उसके ऊपर ना पड़ता है. इससे जहां आपको गर्मी के दिनों में परेशानी होती है, तो वहीं सूर्य के तेज प्रकाश के चलते पानी भी गरम हो जाता है.

पानी की टंकी सदैव ऐसे स्थान पर लगवानी चाहिए, जहां से वह आपको साफ दिखाई दे जाए. क्योंकि देखा गया है कि अक्सर लोग पानी की टंकी इतनी ऊंचाई पर लगवा लेते हैं, कि पानी भर जाने के बाद उन्हें दिखाई नहीं देता और पानी बेवजह बहता रहता है.

Tags

Share this story