Vastu tips: नमक का ये उपाय सबसे जल्दी करोड़पति क्यों बनाता है? आप भी बनें सबसे जल्दी धनवान…
Vastu tips: वास्तु नियम हमारे जीवन की हर परिस्थिति में मौजूद होते हैं. ये वास्तु नियम ही हैं, जो व्यक्ति को उसके जीवन में घटित होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से बचाते हैं.
और व्यक्ति जिन गलतियों को जान बूझकर नहीं करता है, लेकिन फिर भी उसे उनका दंड उसे भुगतना पड़ता है. ऐसे में यदि आप अभी से और आज से ही घर के निर्माण, साज सज्जा और किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले वास्तु नियमों का पालन करते हैं, तो आपको अवश्य ही लाभ होगा.
ये भी पढ़े:- चाहे कोई अपना भी मांगे, लेकिन रसोई घर की ये 5 चीजें, कभी किसी को मत देना हो जाओगे भिखारी…
इसी तरह से आज हम आपको नमक से जुड़ा एक बेहद ही असरदार उपाय बताने वाले हैं, जिसको करने मात्र से आपको धन लाभ हो सकता है. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी.
नमक हमारे भोजन का एक महत्वपूर्ण अंग है, इसके बिना भोजन स्वाद रहित लगने लगता है. ऐसे में नमक आपके घर के वास्तु दोष को मिटाने का काम करता है,
और इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश आपके घर में होता है. तो चलिए जानते हैं क्या है नमक का वह उपाय, जो बना सकता है आपको करोड़पति.
नमक का ये उपाय बना देगा मालामाल…
नमक को सदैव कांच की शीशी में भरकर अपने शौचालय में रख दें, इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मकता में बदल जाती है. जिससे आपके घर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
घर में पोछा लगाते समय यदि आप पानी में थोड़ा सा नमक डाल लेते हैं, तो आपको ये उपाय शीघ्र ही मालामाल बना सकता है. साथ ही इससे सूक्ष्म कीटाणु भी मर जाते हैं. जिससे आपको स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
नमक को कांच की शीशी में रखकर उसमें लौंग डाल दें, इससे देवी लक्ष्मी की आप पर सदैव कृपा बनी रहती है.
नमक के पानी से यदि आप हाथ पैर धोते हैं, तो आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, और नमक वाले पानी से स्नान करने पर आपको बीमारियों से राहत मिलती है.
अगर हर शनिवार के दिन नमक, काली दाल, चावल, लाल सूखी मिर्च आदि का दान करते हैं.तो इससे ना केवल देवी लक्ष्मी आपसे खुश होती हैं, बल्कि आपको शनि की कुदृष्टि से भी राहत मिलती है.