Vishnu laxmi story: जब भगवान विष्णु के चरण दबाती हैं माता लक्ष्मी, तब होता है ये लाभ
Vishnu laxmi story: जगत के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना को हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है. जहां एक ओर भगवान विष्णु की आराधना करने मात्र से व्यक्ति के जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. तो वहीं, माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति की आर्थिक समस्यायें हल हो जाती हैं.
ऐसे में यदि आप भी संपूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ इन दोनों की पूजा अर्चना करते हैं, तो आपके जीवन की सारी परेशानियां यूं ही हल हो जाती हैं. लेकिन हमारा आज का ये लेख माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना पर आधारित नहीं है,
बल्कि हमारे आज के इस लेख में हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं, कि आखिर क्यों माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर दबाती हैं? आपने अक्सर तस्वीरों में माता लक्ष्मी को भगवान विष्णु के पैर दबाते देखा होगा,
लेकिन क्या आप जानते हैं कि माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के पैर क्यों दबाती हैं, यदि नहीं, तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं…
तो इसलिए माता लक्ष्मी दबाती हैं विष्णु भगवान के पैर
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के स्वामी हैं, लेकिन उनकी बहन अलक्ष्मी उनसे काफी घृणा करती है. और जब भी माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ हुआ करती थी, तब अलक्ष्मी वहां पहुंच जाया करती थी.
जिस पर माता लक्ष्मी उससे हमेशा ये पूछती थी कि तुम मेरे पति को मेरे साथ अकेला क्यों नहीं छोड़ती? लेकिन अलक्ष्मी ने उनकी बात नहीं मानी. और माता लक्ष्मी से कहा कि कोई भी उसकी पूजा नहीं करता है, इसलिए जहां भी माता लक्ष्मी जाएंगी, वह उनके साथ जाएंगी.
जिस पर माता लक्ष्मी ने अलक्ष्मी को श्राप दिया कि अलक्ष्मी मृत्यु के देवता ही तुम्हारे पति होंगे और जहां गंदगी, बुराई, क्रोध, लालच मौजूद होगा, वहां अलक्ष्मी प्रवेश करेगी.
यही कारण है कि भगवान विष्णु के चरणों में गंदगी ना लगने पाए, इसलिए माता लक्ष्मी उनके पैरों की सेवा करती हैं. अन्य धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लक्ष्मी माता भगवान विष्णु के पैर इसलिए दबाती हैं,
ये भी पढ़ें:- क्यों 4 महीनों के लिए सो जाते हैं भगवान विष्णु? पीछे छिपा है ये कारण…
क्योंकि पुरुषों के पैर में दैत्य गुरु शुक्राचार्य का वास होता है, और जब कोई महिला पुरुष के पैर दबाती हैं तो इससे देव और दानव का मिलन होता है, जोकि मानव के जीवन में धन लाभ का कारण बनता है.
जबकि भगवान विष्णु जिन्होंने संपूर्ण संसार को अपने वश में कर रखा है, ऐसे में भगवान विष्णु से धन और संपत्ति का लाभ हमेशा पाने के लिए माता लक्ष्मी दिन रात उनकी सेवा में लगी रहती हैं.