Winter's vastu tips: जाड़े के मौसम में भूलकर भी ना करें ये काम, वरना जीवन में लग जाएगा वास्तु दोष
Winter's vastu tips: वास्तु के नियमों का पालन करने पर व्यक्ति के जीवन की हर समस्या का हल हो जाता है. यही कारण है कि व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी नए काम की शुरुआत वास्तु नियमों के मुताबिक ही करता है, ताकि उसे लाभ हो. फिर चाहे बात घर की साज सज्जा की हो, या घर के निर्माण की.
वास्तु में बताए गए नियम ही व्यक्ति को हर काम में फायदा दिलाते हैं. इसी तरह से, अब जब सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में आपको कुछ एक बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए, जोकि वास्तु से जुड़ी हैं. साथ ही जाड़े के समय में आपको इन कामों को करने से बचना भी चाहिए,
ताकि आपके जीवन में वास्तु दोष ना उत्पन्न होने पाए. इसके लिए जरूरी है कि आप सर्दियों में कुछ एक जरूरी वास्तु की बातों का ध्यान जरूर रखें, ताकि आगे चलकर आपको उसका नुकसान ना उठाना पड़े. तो चलिए जानते हैं…
सर्दियों से जुड़े जरूरी वास्तु टिप्स के बारे में….
जाड़ों के मौसम में कई लोग ठंड से बचने के लिए और हाथ तापने के लिए अंगीठी का प्रयोग करते हैं. वास्तु की मानें तो आपको अगर वास्तु दोष से बचना है, तो अंगीठी को घर की अग्नि कोण दिशा में ही जलाना चाहिए. अन्यथा आपको जीवन में धन और मान सम्मान की हानि झेलनी पड़ सकती है.
जो लोग अपने कारोबार में चल रही उथल पुथल की वजह से परेशानी में हैं, उन्हें जाड़ों में घर की दक्षिण दिशा में 9 लाल रंग की मोमबत्ती जलाने के बाद सोने से लाभ मिलता है.
अगर सर्दियों में आप अपनी रसोई में देसी घी के लड्डू, चने, गुड़, सूखे मेवे इत्यादि रखते हैं, तो इससे ना केवल आपके स्वास्थ्य को फायदा पहुंचता है, बल्कि आपके जीवन में वास्तु दोष भी नहीं लगने पाता है.
जाड़ों के दिनों में सूरज का प्रकाश बेहद कम मात्रा में घर के अंदर पहुंच पाता है, ऐसे में आपको खिड़की और दरवाजों पर दिन के समय में मोटे पर्दे नहीं डालने चाहिए, अन्यथा सूर्य का प्रकाश अंदर नहीं आने पाता. जिससे भी आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
ये भी पढ़ें:- सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट हार्ट के लिए है फायदेमंद, डायबिटीज जैसी बीमारियां भी रहेंगी दूर
अगर आप सर्दियों के मौसम में अपने बेड पर गुलाबी रंग की तकिया और चादर का प्रयोग करते हैं, तो इसे वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है और जाड़ों में अधिक से अधिक गुलाबी रंग की चीज़ों का प्रयोग करने से आपके मन को शीतलता प्राप्त होती है.