भारतीय टीम को वनडे में सबसे अधिक बार शिकस्त देने वाली 3 टीमें

 
भारतीय टीम को वनडे में सबसे अधिक बार शिकस्त देने वाली 3 टीमें

भारतीय टीम क्रिकेट की दुनिया में सशक्त टीमों की गिनती में शुमार है. इतिहास गवाह है कि भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

टीम इंडिया ने जहां 1983 और 2011 में 2 वनडे विश्व कप जीते हुए हैं. वहीं 2002 और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती हुई है.

इतनी सारी उपलब्धियों के बाबजूद कुछ ऐसी भी टीमें रही है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में हमेशा ही भारतीय टीम पर अपना दबदबा कायम कर रखा है.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक 987 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 513 मैचो में जहां जीत हासिल हुई है, तो वहीं 424 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

WhatsApp Group Join Now

एक खास नज़र उन्हीं अंतरराष्ट्रीय टीमों पर-

ऑस्ट्रेलिया (78 मैच)

भारतीय टीम के पास दो वर्ल्डकप है तो वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास 5 वर्ल्डकप है इसके बावजूद दोनों ही टीमें मैदान पर बराबर का प्रदर्शन करती हुई नज़र आती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 140 बार आमना-सामना हुआ है,इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 52 मैचों में जरूर हराने में सफलता हासिल की.

लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया से 78 मैचों में मात भी मिली. जो भारत की किसी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा है

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को साल 2003 के विश्व कप फाइनल में तथा 2015 के विश्व कप सेमीफाइनल में हराया था.

पाकिस्तान (73)

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री से होता है, पाकिस्तान के खिलाफ जब भी भारतीय टीम उतरती है तो रोमांच अपने सबसे चरम पर रहता है.

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ इतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है.

दोनों ही टीमों के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में 132 मुकाबलें खेले जा चुके हैं.

जिसमें भारत ने 55 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 73 वनडे मैचों में जीत हासिल की वहीं

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2017 में एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

वेस्टइंडीज (63)

एक समय था जब वेस्टइंडीज को क्रिकेट का पावरहाउस कहा जाता था,उस दौर में वेस्टइंडीज की टीम से पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था.

इस टीम ने भारत को भी अपने शुरुआती दौर में खूब मात दी है. वेस्टइंडीज ने भारत को 63 वनडे मैचों में हराया है,

वैसे भारत ने आखिरी के कुछ सालों में वेस्टइंडीज को काफी मैच हराए हैं इसी कारण भारत ने विंडीज को 64 मैच हराए हैं.

अब तक दोनों ही टीमों के बीच 133 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 2 मैच टाई रहे हैं तो वहीं 4 मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका.

आखिरी 18 वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 12 बार मात दी तो केवल 3 मैच हारे हैं.

यह भी पढ़े : 5 बेस्ट खिलाड़ी, जिन्होंने शुरुआती टेस्ट करियर में की है धुँआधार बल्लेबाज़ी

Tags

Share this story