5 fast bowlers: जिनकी गेंद की रफ्तार का बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है लोहा

 
5 fast bowlers: जिनकी गेंद की रफ्तार का बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है लोहा

भले ही क्रिकेट जगत में बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ों से अधिक वाहवाही मिलती हो,लेकिन सच्चाई तो यह है की किसी भी मैच को जीतने के लिये बल्लेबाज़ों तथा गेंदबाज़ों दोनों का ही समान रूप से योगदान होना जरूरी होता है.

आज हम बात करेंगे उन 5 बेस्ट बॉलर के बारे में जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं.

ग्लेन मैकग्राथ

5 fast bowlers: जिनकी गेंद की रफ्तार का बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है लोहा
Credit - Twitter

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पेसर हैं.

ग्लेन ने 379 इंटरनेशनल मैचों में 21.76 बेहद अद्भुत औसत से 949 विकेट अपने नाम किये हैं.

मैकग्राथ ने 124 टेस्ट में 563 विकेट, 250 वनडे मैचों में 381 विकेट जबकि 2 टी20I मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा किया हैं.

WhatsApp Group Join Now

वसीम अकरम

5 fast bowlers: जिनकी गेंद की रफ्तार का बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है लोहा
Credit - Twitter

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम इस सूची में होना लाज़मी हैं.

स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर अकरम ने 356 मैचों की 351 पारियों में कुल 502 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट का है.

वसीम ने 460 मैचों की 532 पारियों में 23.57 की औसत से 916 विकेट चटकाए हैं.

जेम्स एंडरसन

5 fast bowlers: जिनकी गेंद की रफ्तार का बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है लोहा
Credit - Twitter

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 335 मैचों में 28.81 के औसत से कुल 754 विकेट लिए.

इनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 43 रन देकर सात विकेट का रहा है इसके अलावा इन्होंने 23 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिये है.

एंडरसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 161 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20I खेले हैं, जिसमे उन्हें क्रमश: 616, 269 और 18 विकेट लेने में सफलता मिली हैं.

शॉन पोलाक

साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर शॉन पोलाक अपनी सटीक लाइन लेंथ और लो बाउंसर के लिए दुनियाभर में प्रसिद्द थे.

पोलॉक ने 423 अंतराष्ट्रीय मैचों में 23.73 के औसत से 829 विकेट झटके है साथ ही इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन देकर सात विकेट का रहा है.

वकार यूनिस

5 fast bowlers: जिनकी गेंद की रफ्तार का बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है लोहा
Credit - Twitter

इस सूची में एक और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया था.

रिवर्स स्विंग के किंग माने जाने वाले यूनिस ने 262 वनडे मैचों की 258 पारियों में 416 विकेट झटके हैं.

वकार ने 349 मैचों की 412 पारियों में 23.70 की औसत से 789 विकेट झटके है.

यह भी पढ़े : तो ये है वो खिलाड़ी जिनकी जन्मभूमि तो साउथ अफ्रीका है लेकिन कर्मभूमि न्यूज़ीलैंड बनी

Tags

Share this story