नहीं होगी एबी डीविलियर्स की वापसी, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने किया सभी ख़बरों का खंडन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स की वापसी को लेकर सबसे बड़ी अपडेट जारी हुई है. पिछले कुछ दिनों से ख़बरें आ रही थीं कि स्टार खिलाड़ी डीविलियर्स बहुत जल्द रिटायरमेंट से वापस आकर अंतराष्ट्रीय सर्किट में धमाल मचाने वाले हैं. लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के हवाले से आ रही बड़ी खबर ने इन सभी काल्पनिक बातों को ख़ारिज कर दिया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यह पुष्टि कर दी है कि मिस्टर 360 डिग्री अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. जबसे इस खिलाड़ी के टी20 विश्व कप 2021 में वापसी करने की ख़बरों ने जोर पकड़ी थीं तबसे फैन्स में अलग ख़ुशी की लहर दौड़ी थीं, लेकिन अब एबीडी के चाहने वाले इस खबर से जरुर निराश होंगे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ट्विटर के जरिये क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के हवाले से डीविलियर्स की वापसी की खबर का खंडन किया है और कहा है कि स्टार बल्लेबाज ने मन बना लिया है कि वह संन्यास से वापस नहीं आ रहे हैं. इसका मतलब है कि icc वर्ल्ड टी-20, 2021 में दक्षिण अफ्रीका डीविलियर्स के बिना ही उतरेगी.
?? Cricket South Africa have confirmed that star batsman @ABdeVilliers17 will not come out of his retirement.
— ICC (@ICC) May 18, 2021
Hence, he will not participate in this year's @T20WorldCup. pic.twitter.com/fHxmYjQsDE
हेड कोच मार्क बाउचर ने एबीडी की वापसी के दिए थें संकेत
दरअसल, इससे पहले अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने डीविलियर्स से आईपीएल के लिए भारत रवाना होने से पहले उनकी वापसी को लेकर लम्बी चर्चा की थीं. हालाँकि तब बाउचर ने बताया कि बात अभी शुरूआती दौर में है और एबीडी खुद को दुनिया के सबसे कठिन लीग में साबित करना चाहते हैं.
Mr. 360 ने भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से खेलने पर दिल्चस्पी दिखाई थीं. उन्होंने कहा था कि "जहाँ तक उनके फॉर्म और फिटनेस का सवाल है तो टीम का चयन हमेशा सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का होगा. जिसके लिए आगे योजना बनाई जाएगी." यहाँ तक कि वह अफ्रीकी हेड कोच मार्क बाउचर से IPL के बाद इसपर चर्चा करने के लिए भी तैयार थें.
डीविलियर्स के संन्यास के बाद से दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन में आई है गिरावट
बता दें कि दाए हाथ के बल्लेबाज ने साल 2018 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला किया था. तब से लेकर अबतक टीम उनके विकल्प का तलाश ही कर रही हैं. पिछले कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीका का वर्चस्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कम होते गया है और टीम के बल्लेबाजों ने संघर्ष ही किया है. 2019 वर्ल्ड कप में टीम टॉप 4 में भी पहुँचने में असफल रही थीं.
बता दें कि एबी डी विलियर्स एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक और अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी और 31 गेंदों में शतक जड़ा था. हाल ही में आईपीएल-14 में भी वे अपनी प्रचंड फॉर्म में नज़र आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: धोनी का पसंदीदा हेलीकॉप्टर शॉट को पहले ही खेल चुके हैं एक और पूर्व भारतीय कप्तान, वीडियो आया सामने