MS Dhoni to ABD: IPL के बादशाह जिन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं

 
MS Dhoni to ABD: IPL के बादशाह जिन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर आज तक आईपीएल को भारत मिलाकर कई देशों में एक त्योहार की तरह ही मनाया जा रहा है. इसमें ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2008 से लेकर आज तक यानी इसके 14वें सीजन में भी नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को आईपीएल से जोड़े रखा हैं.

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

  • महेंद्र सिंह धोनी - 206 मैच
  • रोहित शर्मा - 203 मैच
  • दिनेश कार्तिक - 199 मैच
  • सुरेश रैना - 195 मैच
  • विराट कोहली - 195 मैच
  • रॉबिन उथप्पा - 189 मैच
  • रवींद्र जडेजा - 186 मैच
  • शिखर धवन - 179 मैच
  • यूसुफ पठान - 174 मैच
  • एबी डिविलियर्स - 172 मैच

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने सबसे अधिक 206 आईपीएल मैच खेले हैं, इसके बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने क्रमश: 203 और 199 मैच खेले हैं. धोनी, रोहित और कार्तिक ने रैना के आईपीएल कैप की गिनती को पीछे छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेला था.

WhatsApp Group Join Now

एबी डिविलियर्स सभी भारतीय खिलाड़ियों में एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं.

कुल 41 खिलाड़ियों ने 100 से अधिक आईपीएल मैच खेले हैं जबकि 500 ​​से अधिक खिलाड़ियों ने100 से कम मैच खेले हैं.

यह भी पढ़े: IPL 2021 - इन पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Tags

Share this story