आखिर कैसे अपमानजनक ट्वीट्स ने खत्म कर दिया इंग्लैंड के ऑली रॉबिन्सन का क्रिकेट करियर

 
आखिर कैसे अपमानजनक ट्वीट्स ने खत्म कर दिया इंग्लैंड के ऑली रॉबिन्सन का क्रिकेट करियर

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को अब अपने किए गए ट्वीट को लेकर जांच से गुजरना होगा.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि ओली रॉबिन्सन के द्वारा 2012 और 2013 में किए गए ट्वीट की जांच की जाएगी और उसके परिणाम आने तक उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है.

रॉबिन्सन की अपने कृत्य पर प्रतिक्रिया-

रॉबिन्सन ने कहा, 'मुझे अपने कृत्यों पर बेहद खेद है और मैं इस तरह की टिप्पणियां करने पर शर्मसार हूं.'

उन्होंने पहले आधिकारिक प्रसारक और फिर अन्य मीडिया के लिए यह बयान पढ़ा.

तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं तब विचारशून्य और गैर जिम्मेदार था और तब मेरी मनोदशा जैसी भी रही हो, मेरा काम माफी योग्य नहीं था.'

WhatsApp Group Join Now

कब किये थे ये ट्वीट्स-

रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं नहीं जानता कि ये ट्वीट अब भी मौजूद है, मैं हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस पर बहुत खेद है.

जाँच का करते है समर्थन-

रॉबिन्सन ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि आठ साल पहले जो कुछ हुआ उससे मेरे साथियों और ईसीबी के प्रयासों को कम करके आंका जाए क्योंकि उसने व्यापक पहल आौर प्रयासों के साथ सार्थक कार्रवाई जारी रखी है जिसका मैं पूर्ण समर्थन करता हूं'.

जाहिर किया अपना दुःख-

रॉबिन्सन जब मैदान पर थे तब सोशल मीडिया पर इन ट्वीट को साझा किया जा रहा था. उन्होंने इस दौरान 50 रन देकर दो विकेट लिए.

उन्होंने टॉम लैथम और रोस टेलर को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने कहा, ”आज मैदान पर मेरे प्रदर्शन और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट पदार्पण को लेकर चर्चा होनी चाहिए थी

लेकिन अतीत के मेरे व्यवहार ने इस पर पानी फेर दिया. पिछले कुछ वर्षों में मैंने अपनी जिंदगी को बदलने के लिए काफी कड़ी मेहनत की. अब मैं परिपक्व हो गया हूं.”

यह भी पढ़े : मस्तमौला धोनी ने जब छेड़ी थी ट्विटर पर एक रोचक चर्चा, दूध की कीमतों का किया था जिक्र

Tags

Share this story