Ajinkya Rahane turns 32 : कामयाबी के विजय रथ पर आज भी है सवार

 
Ajinkya Rahane turns 32 : कामयाबी के विजय रथ पर आज भी है सवार

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 6 जून को अपना 32 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं.

रहाणे भारतीय टीम के सबसे शान्त स्वभाव रखने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में आते है

तो वहीं दूसरी ओर मैदान के अंदर इनका बल्ला हमेशा ही उग्र स्वभाव में रहता है.

अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 195 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शानदार शतक जड़ा था.

दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारत की तरफ से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

आइये जानते हैं इस मौके पर रहाणे से जुड़ी कुछ ऐसी बातेँ जो उन्हें खास बनाती हैं

WhatsApp Group Join Now

यहाँ हुआ था जन्म-

अजिक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मधुकर रहाणे और सुजाता रहाणे के घर हुआ था.उनका परिवार एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखता है.

बचपन में ही पा ली ब्लैक बेल्ट -

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने 12 साल की उम्र में ही कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था.

आज भी जब भी मौका मिलता है तो वह कराटे की प्रैक्टिस करने से नहीं चूकते.

क्रिकेट के अनूठे सफर की शुरुआत-

अजिंक्य ने 7 वर्ष की आयु से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने शुरुआत में डोम्बिवली में ही पास के क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया.

जैसे जैसे अजिंक्य बड़े होते गए उनका क्रिकेट निखर कर सामने आने लगा.

जब अजिंक्य 17 साल के थे तब इन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ प्रवीण आमरे से क्रिकेट सीखना शुरू किया.

ऐसे आये सुर्खियों में-

साल 2007 में जब भारतीय अंडर-19 टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी तब रहाणे ने दो शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं.

दिलचस्प बात ये है कि उस युवा भारतीय टीम में विराट कोहली, इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे भारतीय दिग्गज भी शामिल थे.

2011 में बने भारतीय टीम का हिस्सा-

Ajinkya Rahane turns 32 : कामयाबी के विजय रथ पर आज भी है सवार
Credit-Twitter

रहाणे को साल 2011 में पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी.

जबकि उसी साल उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल कर लिया गया जब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरा था.

फील्डिंग भी कमाल की करते है अज्जू-

अजिंक्य रहाणे एक बेहतरीन फील्डर भी हैं साल 2015 के स्वतंत्रता दिवस पर श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 8 कैच ले डाले थे.

ये एक मैच में किसी एक ग्राउंड फील्डर द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा कैचों का रिकॉर्ड है.

आईपीएल में छाया है 6 छक्कों का जादू-

Ajinkya Rahane turns 32 : कामयाबी के विजय रथ पर आज भी है सवार
Credit - Twitter

रहाणे ने आईपीएल 2012 के एक मैच में एक ओवर में 6 चौके लगा दिए थे, तब रहाणे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे और उनके सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर थी.

रहाणे ने तब नॉटआउट 103 रनों की पारी खेली थी। अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा कई बल्लेबाजों ने किया है.

व्यक्तिगत जीवन-

Ajinkya Rahane turns 32 : कामयाबी के विजय रथ पर आज भी है सवार
Credit - Twitter

रहाणे ने 25 नवंबर 2014 को अपनी बचपन की दोस्त राधिका से शादी की थी और आज ये दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता है जिसका नाम इन्होंने आर्या रखा है.

रहाणे की कप्तानी में कभी नही हारा भारत-

अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 69 मैच खेले हैं और 5 में कप्तानी संभाली हैं.

उनकी कप्तानी में भारत कोई मैच नहीं हारा, 4 जीते जबकि एक ड्रॉ रहा.

यह भी पढ़े : MSD के उत्तराधिकारी Rishabh Pant की सालाना कमाई छू रही है आसमान

Tags

Share this story