IPL 2022 में खेल सकते हैं बेबी एबी डिविलियर्स, जानिए कौनसी हैं पसंदीदा टीम

 
IPL 2022 में खेल सकते हैं बेबी एबी डिविलियर्स, जानिए कौनसी हैं पसंदीदा टीम

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में होने वाला हैं, ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेट के इस मेगा शो में देश दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेटर अपनी क़िस्मत आज़माने के लिए आईपीएल का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं। आईपीएल से बहुत से बड़े क्रिकेटर निकले हैं, जिन्होंने आईपीएल के बलबूते बहुत नाम और शौरत कमाई हैं।

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में अपनी बल्‍लेबाजी से कोहराम मचाने वाले बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के डेवाल्‍ड ब्रेविस नामक बल्लेबाज अब आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन में उतरेंगे। उन्‍होंने इस ऑक्‍शन के लिए रजिस्‍ट्रेशन भी कर वाया हैं। बेबी डिविलियर्स के आईपीएल ऑक्‍शन में उतरने की खबर के बाद से ही चर्चा तेज होने लगी है कि उनकी दिलचस्‍पी किसी टीम से खेलने में हैं। ब्रेविस “डिविलियर्स” की तरह ही बल्‍लेबाजी करते हैं। उनके नंबर की ही सेम जर्सी पहनते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में क्रिकेट फैंस को यह उम्‍मीद है कि पिछले साल एबी डिविलियर्स के क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने के बाद बेबी डिविलियर्स आरसीबी में उनकी जगह को भी भर सकते हैं। अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में वो डिविलियर्स की ही तरह बेखौफ अंदाज में बल्‍लेबाजी करते हुए नजर आए थे। 4 मैचों में उन्‍होंने 65, 104, 96 और 97 रन की पारी खेली। उन्‍होंने 90.50 की बेहतरीन औसत और 86.39 की स्‍ट्राइक रेट से 362 रन बनाए।

IPL 2022 में खेल सकते हैं बेबी एबी डिविलियर्स, जानिए कौनसी हैं पसंदीदा टीम
Source-Twitter/IPL

ब्रेविस भी एबी डिविलियर्स की तरह 360 डिग्री के अंदाज में बल्‍लेबाजी कर गेंदबाज़ो की नाम में दम कर देते हैं। वो 17 नंबर की ही जर्सी पहना पसंद करते हैं, जो की डिविलियर्स पहनते थे. ब्रेविस की मां उनके लिए यह जर्सी बनाती थी। ब्रेविस की जब डिविलियर्स से पहली बार मुलाकात हुई तो उन्‍होंने अपने स्‍टार से 17 नंबर की जर्सी पहने की इजाजत मांगी थी।

डिविलियर्स से इजाजत मिलने के बाद ब्रेविस इसी नंबर की जर्सी पहने लग गए। हाल में एक वीडियो में ब्रेविस ने कहा था कि वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से इसलिए खेलना चाहते हैं, क्‍योंकि इस टीम से उनके पसंदीदा डिविलियर्स खेल चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली भी इस टीम का हिस्‍सा है, माना जा रहा है कि ऑक्‍शन में ब्रेविस पर धनवर्षा हो सकती हैं। वो लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिसका फायदा ऑक्‍शन में उन्‍हें मिल सकता हैं।

यह भी पढ़े: कप्तान रोहित शर्मा का “संकट मोचन” था यह खिलाड़ी, टीम से हुआ बाहर

यह भी देखें:

https://youtu.be/c6Fe3Oxg8Wo

Tags

Share this story