भारत रत्न 'सचिन तेंदुलकर' के कारनामे को हुए 14 साल पूरे, वनडे में 93 रन की पारी खेल रचा था इतिहास

 
भारत रत्न 'सचिन तेंदुलकर' के कारनामे को हुए 14 साल पूरे, वनडे में 93 रन की पारी खेल रचा था इतिहास

महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेटर के रूप में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए जिन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है.

ऐसा ही एक रिकॉर्ड उन्होंने 14 साल पहले आज ही के दिन बनाया था और इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया था.

आज ही के दिन 2007 में सचिन ने वनडे में 15,000 रन पूरे किए थे और ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने थे.

2007 में किया था कमाल

मास्टर ब्लास्टर 'सचिन तेंदुलकर' ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में बेलफास्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

15,000 रन किये यह पूरे

जीत के लिए 227 रनों का पीछा करते हुए, तेंदुलकर ने भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की और उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 15,000 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 106 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली थी.

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ तेंदुलकर ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के भी लगाये थे.

युवराज ने खेला था शानदार खेल

यह मैच युवराज सिंह के लिए यादगार रहा था। युवराज सिंह ने इस मैच में शानदार नाटआउट 49 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा गेंदबाजी में भी युवराज ने कमाल दिखाते हुए 9 ओवर में सबसे ज्‍यादा 3 विकेट हासिल किए थे.

और इसी के साथ अंत में युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक ने भारत को जीत भी दिलाई थी.

ये भी पढ़ें: IND Vs SL, कोच राहुल द्रविड़ के दिए बयान ने बढ़ाई टेंशन, इन युवा खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

Tags

Share this story