Copa America :मेस्सी के मैजिक के सामने भारी रहा चिली का तड़का,गुस्से में आये मेस्सी ने पेनल्टी को कोसा

 
Copa America :मेस्सी के मैजिक के सामने भारी रहा चिली का तड़का,गुस्से में आये मेस्सी ने पेनल्टी को कोसा

कोपा अमेरिका 2021 में सोमवार को अर्जेंटीना व चिली के बीच हुये हैरतअंगेज मुकाबले में लियोनेल मेसी द्वारा शानदार फ्रीकिक करने के बावजूद चिली ने पलटवार करते हुए खेल में 1-1 से बराबरी करके नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.

ऐसा रहा अर्जेंटीना खेमे का नज़ारा

मेसी को पहला मौका आठ मिनट में तब मिला था, जब लिएंड्रो पेरेडेस ने निकोलस टैग्लियाफिको की मदद से कप्तान के शिकंजे में गेंद को भेज दिया था.

और फिर मेस्सी ने अपने जादुई पैरों का उपयोग करते हुए 33 वें फ्री किक के बाद स्कोर का खाता खोला और चिली के गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो अपनी लाख कोशिशों के बावजूद गोल को नही रोक पाये.

और इसी तरह अर्जेंटीना ने चिली पर दबाव बनाना जारी रखा.

चिली का पलटवार

दूसरे हाफ में पेनल्टी प्राप्त करने के बाद चिली अधिक आक्रमक टीम में तब्दील हो गई और उन्होंने आर्टुरो विडाल के शॉट को सही समय पर रोक दिया .

WhatsApp Group Join Now

हालाँकि मेस्सी ने मैच के अंत तक काफी मौके तलाशने की कोशिश की, लेकिन उनके साथियों ने गोल करने में उतनी ही कठिनाई दिखाई,

जितनी उन्होंने पिछले हफ्ते बैरेंक्विला में विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कोलंबिया में 2-2 से ड्रॉ हुए मैच में की थी.

मेस्सी का विवादित बयान

मेसी ने मैच खत्म होने के बाद कहा,

यह मैच हमारे लिए जटिल हो गया था,हमें शांत रहने, कब्जे पर नियंत्रण रखने और अधिक तेजी से खेलने की जरूरत थी, पेनल्टी ने पूरा मैच बदल दिया"

यह भी पढ़े : Copa America,मेज़बान ब्राजील ने किया शानदार आगाज, वेनेजुएला को 3-0 से दिया रौंद

Tags

Share this story