Cricket Update: फेसबुक पर क्विंटॉन डीकॉक ने बताई प्रेम की कहानी, चीयरलीडर को बनाया हमसफर

  
Cricket Update: फेसबुक पर क्विंटॉन डीकॉक ने बताई प्रेम की कहानी, चीयरलीडर को बनाया हमसफर

क्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर और बल्लेबाज क्विंटॉन डीकॉक ने अपनी प्रेमगाथा को फेसबुक पर साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया की उनका दिल एक चीयरलीडर पर आ गया था। क्विंटॉन डीकॉक दुनिया की कई लीग में खेलते है। लेकिन उनको पहचान इंडियन प्रीमियर लीग से मिली है। वह मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी खिलाड़ी है। वह मुश्किल वक्त में मुंबई इंडियस के हनुमान बनकर सामने आए है।

यह बीत साल 2012 के टी20 चैंपियंस लीग की है। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में ही खेला गया था। टूर्नामेंट में आईपीएल 2012 की शीर्ष 4 टीमों (दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स) ने भी खेल रही थी। दक्षिण अफ्रीका की भी दो टीमों (हाईवेल्ड लॉयंस और टाइटंस) ने भी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था।

14 अक्टूबर 2012 को हाईवेल्ड लॉयंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। लॉयंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईवेल्ड लॉयंस ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद क्विंटन डीकॉक की पारी की सभी ने तारीफ की।

Cricket Update: फेसबुक पर क्विंटॉन डीकॉक ने बताई प्रेम की कहानी, चीयरलीडर को बनाया हमसफर
Source-WallpaperCave

हाईवेल्ड लॉयंस की चीयरलीडर साशा हर्ले भी डीकॉक को बधाई देने से खुद को रोक नहीं पाईं और मैच खत्म होते ही वह मैदान पर पहुंच गईं और डीकॉक को बधाई दी। डीकॉक उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे। डीकॉक उस समय उन्हें बधाई का जवाब भी नहीं दे पाए। बाद में फेसबुक के जरिए उन्होंने साशा की बधाई का जवाब दिया। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला चल पड़ा।

हालांकि, डीकॉक की साशा के साथ भले ही बातचीत शुरू हो गई हो, लेकिन साशा से अपने दिल की बात कहने में वह शर्माते रहे। वह बात करने के लिए साशा से उनका मोबाइल नंबर तक नहीं मांग पा रहे थे। हालांकि, कुछ समय बाद डीकॉक ने हिम्मत जुटाकर साशा को प्रपोज कर ही दिया।

डीकॉक ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैंने साशा को मैदान पर देखा तो मेरे होश उड़ गए।’ डीकॉक ने बताया, ‘मैं उनकी बधाई के जवाब में कुछ कह ही नहीं पाया। कुछ समय बाद मैंने फेसबुक पर उनकी बधाई का जवाब दिया। वहीं से हम अच्छे दोस्त बने और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।’ डीकॉक ने कई साल तक डेट करने के बाद 2016 में साशा से शादी की।

यह भी पढ़े: UP ELECTION 2022: श्रीराम के जन्मस्थल पर केजरीवाल की हाज़िरी, लोगों ने कहा “अयोध्या जी” जा कर नानी का अपमान किया

यह भी देखे:

https://youtu.be/GmPzE791oYA

Share this story

Around The Web

अभी अभी