Cricket Updates: अश्विन को टीम में जगह नही मिलने पर अंग्रेज खिलाड़ी ने कहा विराट से रिश्ते अच्छे नहीं इसलिय भुगत रहे है खामियाज़ा, कप्तान को इतनी पावर मिलनी चाहिए?
भारतीय टीम के शानदार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अब तक प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। अब इसको लेकर एक बार फिर विराट कोहली के अश्विन के साथ रिश्तों पर सवाल उठने शुरू हो गए है। अब इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी निक कॉम्प्टॉन ने कहा है कि अश्विन को विराट से अच्छे रिश्ते ना होने के कारण टीम में जगह नही मिल रही है। क्या कप्तानो को इतनी पावर देनी चाहिए?
इंडियन टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के कारण लगातार कप्तान विराट कोहली की अलग-अलग मुद्दों पर आलोचना हो रही है। इसी बीच एक सबसे बड़ा मुद्दा फिर से सुर्खियो ने आने लगा है। ये मुद्दा है रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली के बीच का रिश्ता। हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर अश्विन को पूरी सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली ने बाहर रखा था और अब फिर ऐसा ही होता नजर आ रहा है।
यूएई में चल रहे टी-20 विश्वकप के मैचो में जहां अश्विन अभी तक नही खेले। क्रिकेट की दुनिया में कई एक्सपर्ट लगातार इस बात पर सवाल उठा रहे हैं, कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। अब इसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने सीधे-सीधे इसके पीछे कोहली और अश्विन के बीच के रिश्ते को जिम्मेदार ठहराया है।
कॉम्पटन ने रविवार को भारत की हार के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे नहीं समझ आ रहा है कि कैसे कप्तान विराट कोहली के साथ अनफ्रेंडली रिलेशन के कारण अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल रही। क्या आपको लगता है कप्तानों को इतनी पॉवर मिलनी चाहिए? गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आई थीं कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद जिस खिलाड़ी ने सचिव जय शाह से विराट कोहली के रवैये को लेकर शिकायत की थी वो अश्विन ही थे।
हालांकि बाद में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के नाम भी सामने आए थे। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैच खेले थे। चारों टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को अंतिम-11 में मौका नहीं मिला था। जिसके बाद कई बार भारतीय कप्तान विराट कोहली के इस फैसले पर सवाल उठे थे और कई अटकलें थीं कि क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
मौजूदा समय में चल रहे टी-20 विश्वकप के लिए रविचंद्रन अश्विन की काफी लंबे अंतराल के बाद भारत की सीमित ओवर वाली टीम में वापसी हुई थी। अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। आईपीएल में भी उन्होंने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनको अंतिम-11 में मौका नहीं देना कई क्रिकेट पंडितों की समझ के परे रहा है।
यह भी पढ़े: IPL Auction 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स से अलग हो जाएँगे एमएस धोनी ? फ़्रैंचाइजी मालिक और पूर्व BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा, पढ़े पूरा माजरा
यह भी देखे: