शाहरुख की जीत के बावजूद कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है अंबानी की टीम?
आईपीएल का दूसरा चरण और भी दिलचस्प होता जा रहा है। 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी तक तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कल यानी 3 अक्टूबर को डबल हैडर के पहले मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराया। पॉइंट्स टेबल के अनुसार बेंगलुरु 16 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है।
इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह हैं कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम कौन होगी?
एक टिकट और रेस में चार टीमें हैं। इस एक टिकट के लिए चार टीमों के बीच लड़ाई है। जिसमें शाहरुख की कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे आगे है।
KKR प्लेऑफ के करीब:
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से मात दी। इस जीत के साथ KKR के 13 मुकाबलों में 12 पॉइंट हो गए हैं। पॉइंट्स टेबल और नेट रनरेट दोनों के अनुसार कोलकाता अभी प्लेऑफ में जगह बनाने की सबसे प्रबल दावेदार है। राजस्थान, पंजाब और मुंबई से आगे मौजूद KKR का नेट रनरेट +0.294 है।
पंजाब किंग्स की बात करें तो पांचवें स्थान पर काबिज पंजाब टीम पांच मुकाबले जीत कर और आठ मैच हार कर 10 पॉइंट के साथ लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं। वहीं संजू सैमसन की अगुवाई में खेल रहे राजस्थान के पास
अब भी मौका है प्लेऑफ में जगह बनाने का।
उसके लिए समीकरण कुछ यूं बैठता है कि राजस्थान बचे हुए दोनों मुकाबलों में बड़ी जीत हासिल करे। साथ ही KKR के आखिरी मैच में हारने की दुआ भी। राजस्थान ने 12 मैचों में पांच जीत हासिल की है और उनके 10 पॉइंट है। राजस्थान का नेट रनरेट -0.337 है।
इसके साथ ही मुंबई के पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेज बचे हैं क्योंकि टीम को दो मुकाबले खेलने हैं। अगर दोनों मैच बड़े अंतर से जीत गए तो मुंबई के 14 पॉइंट हो जाएंगे।
चारों टीमों को कैलकुलेटर की जरूरत है। अब देखने वाली बात होगी कि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है?