इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ECB ने दी बड़ी राहत, परिवार को साथ ले जाने की मिली अनुमति

 
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को ECB ने दी बड़ी राहत, परिवार को साथ ले जाने की मिली अनुमति

India Tour Of England: आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे से पहले आई इस खबर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को राहत दी है. 3 जून को 4 महीने के लम्बे इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रही टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवारों को उनके साथ जाने की अनुमति मिल गई है. बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने मंगलवार को इस बात का खुलासा किया.

उन्होंने बताया कि इस महीने इंग्लैंड के अपने लंबे दौरे के दौरान भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवारों को उनके साथ जाने की अनुमति होगी.

बीसीसीआई ने ECB से अनुरोध किया था कि खिलाड़ियों को उनके प्रियजनों की कंपनी की अनुमति दी जाए क्योंकि उन्हें COVID-19 महामारी के कारण बायो सिक्योर बबल में काफी समय बिताना पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि, यह भी ज्ञात हुआ है कि देश में बने कड़े क्वारंटीन नियमों के कारण बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह 18-22 जून तक साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मौजूद नहीं होंगे.

पीटीआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा, "यह अच्छी खबर है कि यूके दौरे के दौरान खिलाड़ियों का परिवार साथ होगा. महिला टीम के लिए भी ठीक वैसे ही होगा. उनके पास ही उनका परिवार भी रह सकता है. ये ऐसे समय होते हैं जब खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य सर्वोपरि होता है."

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अच्छी स्थिति में रखने की जरूरत है: सूत्र

सूत्र ने कहा कि "बीसीसीआई समझता है कि हमें अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अच्छी स्थिति में रखने की जरूरत है." हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि गांगुली और शाह, जो मूल रूप से डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड में होने वाले थे, फिलहाल वहां नहीं जाएंगे.

क्वारंटीन नियमों के कारण नहीं जाएँगे गांगुली-शाह

अधिकारी ने आगे कहा कि "जहां तक ​​मुझे पता है, ईसीबी ने उन्हें (गांगुली और शाह) अनुमति नहीं दी. आम तौर पर, प्रशासक टेस्ट मैच से पहले जाते हैं, लेकिन क्वारंटाइन नियमों के अनुसार, चूंकि वे सदस्य नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें 10 दिनों के हार्ड क्वारंटाइन से गुजरना होगा."

अधिकारी ने आगे जोड़ा, "जहां तक ​​अध्यक्ष और सचिव का संबंध है, टीम के नियम लागू नहीं होते."

बता दें कि भारतीय पुरुष और महिला टीमें अपने लंदन रुकने के बाद साउथेम्प्टन के लिए रवाना होंगी. जबकि महिलाएं 16-19 जून तक ब्रिस्टल में अपना एकमात्र टेस्ट खेलेगी, वे साउथेम्प्टन में पुरुषों की टुकड़ी के साथ होटल हिल्टन में अपनी कड़ी मेहनत भी करेंगी.

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले, यूएई के तीन शहरों में होगा आयोजन

Tags

Share this story