Eng vs Pak: सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना ने दी दस्तक, इंग्लैंड टीम के 3 क्रिकेटरों समेत 7 सदस्य हुए Covid पॉजिटिव

 
Eng vs Pak: सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना ने दी दस्तक, इंग्लैंड टीम के 3 क्रिकेटरों समेत 7 सदस्य हुए Covid पॉजिटिव

Eng vs Pak: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में कोरोना ने एंट्री की है. टीम के तीन क्रिकेटर समेत 7 सदस्यों को Covid-19 से संक्रमित पाया गया है. यह तब हुआ है जब इंग्लैंड को ठीक 2 दिन बाद यानी कि 8 जुलाई से पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. लेकिन, अब 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना के मामलों ने ईसीबी (ECB) और अन्य खिलाड़ियों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं.

इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि खुद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है. बता दें कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के विरुद्ध तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. हालाँकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए 8 जुलाई को होने वाले पहले मैच के कार्यक्रम को बदलना पड़ सकता है.  

WhatsApp Group Join Now

 हालाँकि इंग्लैंड के क्रिकेटर और स्टॉफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर भी खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित सीरीज के समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड से ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना को लाइफ पार्टनर में चाहिए ये खूबियां, टीम इंडिया की ओपनर का ट्वीट वायरल

Tags

Share this story