ENG vs SL: बटलर ने ठोंका तूफानी अर्धशतक, श्रीलंका को 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त
ENG vs SL: इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही है. 3 टी-20 मैचों की सीरीज (ENG vs SL T20 series) के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. कार्डिफ में हुए मैच में इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर जोस बटलर ने ताबड़तोड़ 68 रन की नाबाद पारी खेली. उनके जोड़ीदार जेसन रॉय ने भी 36 रन किए.
इससे पहले कप्तान कुशल परेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 129 रन तक पहुँच पाई. हरफनमौला दसुन शनका ने एक अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान परेरा ने भी थोड़ी देर तक अच्छी बल्लेबाजी की और 30 रन अपने खाते में जोड़े. दूसरी तरफ अंग्रेज गेंदबाजों में युवा होनहार ऑलराउंडर सैम करन और अनुभवी मोईन अली ने भी 2-2 विकेट झटके.
10 ओवर में नहीं लगी 1 भी बाउंड्री
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांधे रखा जिसके कारण 5 से 15 ओवर के बीच में 1 भी बाउंड्री नहीं लगी. लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अपने टी20 करियर का तीसरा सबसे किफायती स्पैल डाला जहाँ उन्होंने सिर्फ 17 रन ही दिए. जबकि क्रिस वोक्स ने तीन ओवर में केवल 14 रन खर्चे.
इंग्लैंड ने की ताबड़तोड़ शुरुआत
जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की. बटलर और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ 80 रनों की साझेदारी कर डाली. इन दोनों बल्लेबाजों की आक्रामकता ने जीत की एक आसान नींव रख दी.
जेसन रॉय 36 रन बनाकर दुश्मांता चमीरा का शिकार बने. हालाँकि बटलर शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक छोर सम्भाले रखा. ओपनर ने अपनी दर्शनीय फिफ्टी पूरी की और अंत तक खड़े रहकर मैच अंग्रेजों की झोली में दाल दिया. इंग्लैंड को दूसरा झटका नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज डेविड मलान के रूप में लगा जो कि इसुरु उडाना की गेंद पर 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
5⃣0⃣ for @josbuttler! ?
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2021
Scorecard/clips: https://t.co/fNJnBg7MLk#ENGvSL @IGCom pic.twitter.com/UvDcsjf83z
हालांकि, मलान के आउट होते-होते काफी देर हो चुकी थी और मैच लंकाई शेरों से काफी दूर निकल चूका था. अंत में बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर जीत का लक्ष्य 17 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
नाबाद 68 रनों की पारी खेलने के लिए जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. 3 मैचों की इस टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जून यानी कि आज कार्डिफ में ही खेला जाएगा, जबकि तीसरा मुकाबला 26 जून को साउथैम्पटन में होगा.
ये भी पढ़ें: विवादित ट्वीट को लेकर दिग्गज बटलर और मॉर्गन पर गिर सकती है गाज, ईसीबी ने शुरू की जाँच