Euro 2020: सेमीफाइनल में इटली और स्पेन के बीच होगी काँटे की टक्कर, वेम्बले में होगा जीत का फैसला

 
Euro 2020: सेमीफाइनल में इटली और स्पेन के बीच होगी काँटे की टक्कर, वेम्बले में होगा जीत का फैसला

इटली ने बेल्जियम और स्‍पेन ने स्विट्जरलैंड को मात देकर यूरो कप (Euro Cup 2020) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.और अब सेमीफाइनल में इटली और स्‍पेन का आमना सामना होगा.

बारेला और लोरेंजो बने इटली के स्टार

https://twitter.com/OptaPaolo/status/1411068761784918022?s=20

बारेला ने इटली के लिए मैच के 31वें मिनट में पहला गोल किया,इसके बाद लोरेंजो ने हाफ टाइम से जरा सा पहले गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया.

रोमेलु लुकाकू ने बेल्जियम के लिए फर्स्ट हाफ स्टॉपेज टाइम में गोल कर बढ़त को कम तो किया पर यह काफी नहीं रहा.

पहले हाफ के बाद दोनों टीमों ने गोल करने के भरपूर प्रयास किए लेकिन ये काफी नहीं रहे.

इटली की टीम का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और यह उसकी लगातार 13वीं जीत के साथ 32वां मैच है जहां वह हारा नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

3-1 से बाज़ी मारी है स्पेन ने

https://twitter.com/ManCity/status/1411034807937781761?s=20

टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को मात दी. बेहद ही मजबूत माने जाने वाली स्पेनिश टीम फुल टाइम और अतिरिक्त समय में मिलाकर एक ही गोल कर पाई और स्विट्जरलैंड ने भी एक ही गोल दागा.

जिसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूट आउट तक गया जहां स्पेनिश टीम ने 3-1 से बाजी मार ली.

वेम्बले में होगा सेमीफाइनल

इटली और स्पेन के बीच मंगलवार को वेम्बले में सेमीफाइनल खेला जाएगा जहाँ दोनों ही टीमें एक दूसरे को रोकने के लिये जद्दोजहद करती हुई नज़र आएगी.

ये भी पढ़ें: Euro 2020, पहली बार अंतिम 8 में पहुंची यूक्रेन, इंग्लैंड से होगा सामना

Tags

Share this story