Euro 2020: पहली बार अंतिम 8 में पहुंची यूक्रेन, इंग्लैंड से होगा सामना

 
Euro 2020: पहली बार अंतिम 8 में पहुंची यूक्रेन, इंग्लैंड से होगा सामना

Euro 2020: यूरोप की सबसे बड़ी चैंपियनशिप यानी कि यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल लाइन अप तय हो चुके हैं. शुक्रवार से अंतिम 8 के मुकाबले शुरू होंगे जहाँ पहले मैच में स्विट्ज़रलैंड का सामना स्पेन से होगा. वही यूरो 2020 टाइटल की प्रबल दावेदार बेल्जियम और इटली भिड़ेंगे. बुधवार को यूरो कप में अंतिम 16 का आखिरी मैच स्वीडन और यूक्रेन के बीच खेला गया जहाँ एक रोमांचक मैच में यूक्रेन ने जीत दर्ज की.

अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम (120+1 मिनट) में सब्सटीट्यूट खिलाड़ी आर्टेम डोवबिक के दागे गए गोल की बदौलत यूक्रेन ने टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही स्वीडन को 2-1 से हराकर यूरो के इतिहास में पहली बार अंतिम 8 में प्रवेश किया. इससे पहले यूक्रेन की टीम ने 2006 के वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में पहुँचने का कारनामा किया था. अब सेमीफाइनल में शनिवार को उनका सामना इंग्लैंड से होगा. यह मैच रोम में खेला जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

दूसरी तरफ मंगलवार को इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराया. दो दिग्गज टीमों के बीच हुए मैच में रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी केन के दूसरे हाफ में दागे गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (Euro Cup 2020) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पिछले 55 वर्षों में पहली बार इंग्लैंड ने जर्मनी को किसी नॉकआउट मुकाबले में मात दी है.

यूक्रेन के खिलाड़ी ओलेक्सांद्र जिनचेंको ने मैच के 27वें मिनट में बढ़त दिलाई, हालाँकि यह बढ़त सिर्फ 16 मिनट तक रही. स्वीडन के एमिल फोर्सबर्ग ने 43वें मिनट में ही गोल कर स्वीडन को मैच में बराबरी दिला दी. फुल टाइम तक स्कोर बराबर रहने के कारण मुकाबला अतिरिक्त समय में गया, जहाँ इंजरी टाइम (121 वें मिनट) में डोवबिक ने जिनचेंको के हेडर पर शॉट लगाकर स्वीडन के गोलकीपर रोबिन ओल्सन को छकाते हुए गोल दागा और मैच यूक्रेन ने जीत लिया.

यहाँ देखें क्वार्टर फाइनल का कार्यक्रम


स्विट्जरलैंड-स्पेन           2 जुलाई 
बेल्जियम-इटली              3 जुलाई 
चेक गणराज्य-डेनमार्क    3 जुलाई
यूक्रेन बनाम इंग्लैंड        4 जुलाई   

ये भी पढ़ें: Euro 2020 - फुटबॉल मैच देखने स्टेडियम पहुंचे पंत, तो फैंस ने दे डाली नसीहत, कहा- “अपने गेम पर फोकस करो”

Tags

Share this story