Fit India Freedom Run 2.0: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ग्रीन सिग्नल, 'फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज' मुहिम से जुड़ें
किसी भी काम में सफल होने के लिए शारीरिक फिटनेस का साथ जरूरी होता है. और एक फिट व्यक्ति औरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाता है. इसी के तर्ज पर आज फिट इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने आज 'फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0' (Fit India Freedom Run 2.0) की शुरुआत की. यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू किया गया.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत के युवाओं में बस एक ही संकल्प है, खुद फिट रहना है और दूसरों को भी रखना है. एक मजबूत देश की स्थापना तन और मन को स्वस्थ रखकर ही कर सकते हैं. अभी आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ से लेकर 100 वीं वर्षगांठ के बीच देश को किस तरफ ले जाना है, ये हमारे ऊपर ही निर्भर है.
Delhi: Fit India Freedom Run 2.0 being launched by Union Minister for Youth Affairs & Sports Anurag Thakur today, via video conferencing. MoS (Youth Affairs & Sports) Nisith Pramanik also present at the occasion. pic.twitter.com/Hdw6gNVlfb
— ANI (@ANI) August 13, 2021
'जैसे-जैसे कड़ी बनेगी, उसे लम्बा करते जाना है': अनुराग ठाकुर
उन्होंने आगे कहा, देश के कोने-कोने से लगभग 750 जिलों के 75 गांवों में जाने का कार्यक्रम होगा. इन गांवों में भी 75-75 युवा एक दिन में भागेंगे और आगे अलग-अलग परिवारों तक जाने का काम भी करेंगे. ' ठाकुर ने कहा, 'जैसे-जैसे कड़ी बनेगी, उसे लम्बा करते जाना है ताकि 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के कोने कोने से लोग 'फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज' मुहिम से जुड़ें.
मैं भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष-
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 13, 2021
'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0' में हिस्सा लेने का संकल्प लेता/लेती हूँ..#AzadiKaAmritMahotsav #Run4India@Nyksindia @IndiaSports @FitIndiaOff pic.twitter.com/gql1E4117j
खेल मंत्री ने की लोगों से अपील
ठाकुर ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि "ग्रुप से लेकर स्थान और समय आप चुन सकते हैं, लेकिन फ्रीडम रन में जरूर जुड़ें. देश और अपने परिवार को स्वस्थ रखें." बता दें कि इस बार का फिट इंडिया आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है. इसमें देशभर से तक़रीबन 7 करोड़ युवाओं के जुड़ने की उम्मीद है. फ्रिडम रन 2.0 के दौरान सुरक्षा बल भी मौजूद रहेंगे.
Delhi: Union Sports Minister Anurag Thakur and MoS (Sports) Nisith Pramanik flag off Fit India Freedom Run 2.0. pic.twitter.com/ybcoWYXdLh
— ANI (@ANI) August 13, 2021
उद्घाटन समारोह के दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. फ्रीडम रन 2.0, 13 अगस्त से दो अक्टूबर के बीच चलेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को झंडा दिखाकर शुरू किया. इस दौरान खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें...
चौके, छक्कों से 20 गेंदों में ठोके 102 रन! सिंगापुर के इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड में मचाया धमाल