French open: क्ले कोर्ट पर नडाल का जलवा कायम, जीत के साथ तीसरे दौर में किया प्रवेश

 
French open: क्ले कोर्ट पर नडाल का जलवा कायम, जीत के साथ तीसरे दौर में किया प्रवेश

French open: फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट के किंग राफेल नडाल (Rafael Nadal)का जलवा कायम है. बर्थडे बॉय नडाल ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने अपना 35 वां जन्मदिन शानदार तरीके से फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट के ऊपर जीत दर्ज करके मनाई.

14 वें फ्रेंच ओपन और 21 वां ग्रैंड-स्लैम ख़िताब अपने नाम करने के इरादे से प्रतियोगिता में उतरे स्पैनिश खिलाड़ी ने गैस्केट के विरुद्ध दूसरे दौर का मैच 6-0, 7-5, 6-2 से जीता.

बता दें कि नडाल और गैस्केट महज 12 साल की उम्र में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे.

WhatsApp Group Join Now

कोविड-19 कर्फ्यू के कारण रात 9 बजे फिल्लिप चैटरियर के खाली कोर्ट में यह मुकाबला खेला गया जिसमें गैस्केट ने पहले सेट में सिर्फ 9 अंक बंटोरे. दूसरे सेट में 2-5 से पिछड़ने के बाद 5-5 तक गेम को लाकर गैस्केट ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अंततः 17 मैचों में स्पेनिश खिलाड़ी के हाथों उन्हें 17 वीं हार झेलनी पड़ी.

नडाल ने जीत के बाद कहा, "महत्वपूर्ण बात मैच जीतना है. अगर यह सीधे सेटों में है तो यह बेहतर है. मैं बिल्कुल भी शिकायत नहीं करता, मुख्य बात यह महसूस करना है कि मैं अच्छा खेल रहा हूं."

बता दें तीसरे दौर में नडाल का सामना ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा जिसे उन्होंने इस सीज़न में दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और बार्सिलोना में क्ले कोर्ट पर मात दी है. वही गैस्केट की हार से अब यह फ्रेंच ओपन के इतिहास में पहली बार है जब तीसरे दौर में कोई फ्रांसीसी पुरुष या महिला खिलाड़ी नहीं है.

ये भी पढ़ें: French Open - जोकोविच और फेडरर तीसरे दौर में, महिला वर्ल्ड नंबर 1 एश्ले बार्टी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

Tags

Share this story