WTC Final: खिताबी मुकाबले से पहले हनुमा विहारी ने भरी जीत की हुंकार, किया ये बड़ा दावा

 
WTC Final: खिताबी मुकाबले से पहले हनुमा विहारी ने भरी जीत की हुंकार, किया ये बड़ा दावा

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम जल्द ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी. साउथैम्पटन (Southampton) में 18 से 22 जून के बीच भारत और न्यूजीलैंड WTC के निर्णायक मुकाबले में भिड़ेंगे.

WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल भारत के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले जीत की हुंकार भरी है. इस सॉलिड मध्य-क्रम के बल्लेबाज ने मैच से पहले ही भारतीय टीम को लेकर बड़ा दावा किया है.

दरअसल, इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में हनुमा ने कहा कि "वह डब्ल्यूटीसी (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेहतर तैयारी करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का फाइनल मुकाबला फैन्स के लिए रोमांचक होने जा रहा है."

WhatsApp Group Join Now

विहारी ने आगे बताया कि "न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना मजेदार रहेगा. वहां के हालात कठिन होने वाले हैं लेकिन भारतीय टीम कई शानदार चीजें कर सकती हैं."

आपको बता दें कि विहारी फ़िलहाल इंग्लैंड में ही वहां की काउंटी टीम वार्विकशर के लिए खेल रहे हैं. इंग्लैंड के हालात और मौसम से उन्होंने सामंजस्य बैठा लिया है और उनकी उपस्थिति से टीम इंडिया के बाकि बल्लेबाजों को भी फायदा पहुंचेगा.

इसे भी पढ़ें: इन तीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की कप्तानी में भारत ने जीते है सभी मैच, देखें

चोट के बाद कर रहे हैं वापसी

विहारी लम्बे अन्तराल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थें. दरअसल उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थीं लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और दमदार वापसी करने को तैयार हैं.

सिडनी टेस्ट के हीरो बनकर उभरे थें विहारी

ऑस्ट्रलिया की धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में हनुमा विहारी का अहम योगदान रहा. टीम इंडिया के मध्य-क्रम का यह बल्लेबाज सुर्ख़ियों में सिडनी टेस्ट के बाद आया. पैरों में खिंचाव होने के बावजूद विहारी ने जुझारूपन दिखाया. 2 घंटे तक बल्लेबाजी की और क्रीज पर अंत तक डटे रहें. आर. अश्विन के साथ मिलकर उन्होंने हारे हुए सिडनी टेस्ट को ड्रा कराया था.

2019 सेमीफ़ाइनल का हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका

भारत और न्यूजीलैंड टीम का icc इवेंट्स में पुराना इतिहास रहा है. न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिससे टीम इंडिया ICC प्रतियोगिताओं में पिछड़ जाती है. भारतीय फैन्स और खिलाड़ी 2019 विश्वकप के उस सेमीफाइनल मैच में भारत को मिली करारी हार को भूले नहीं होंगे. ऐसे में यह टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है कि वह न्यूजीलैंड को हराकर अपना हिसाब-किताब बराबर करें.

ये भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका सीरीज़ पर मंडराया कोरोना का खतरा, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा…

Tags

Share this story