हार्दिक, शॉ और सूर्या ने दिखाया दम, श्रीलंका क्रिकेट ने शेयर किया इंट्रा स्क्वाड मैच का वीडियो

 
हार्दिक, शॉ और सूर्या ने दिखाया दम, श्रीलंका क्रिकेट ने शेयर किया इंट्रा स्क्वाड मैच का वीडियो

IND vs SL: आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में शिखर धवन की अगुवाई में टीम 13 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया ने दूसरे इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जहाँ धवन की एकादश और भुवनेश्वर कुमार की एकादश के बीच मुकाबला हुआ.

इससे पहले सोमवार को भी भारतीय टीम ने पहला इंट्रा स्क्वाड मैच खेला था. उस मैच में भुवनेश्वर कुमार की टीम ने शिखर की टीम को हरा दिया था. हालाँकि दूसरे इंट्रा-स्क्वाड मैच में भी देखने के लिए बहुत कुछ था. बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट के यूट्यूब चैनल ने इस मैच में बल्लेबाजों के द्वारा मारे गए कुल बाउंड्री का एक वीडियो जारी किया.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो में, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, आदि जैसे खिलाड़ियों को शानदार लय में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. ये तीनों खिलाड़ी पिच पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए दूसरे इंट्रा-स्क्वाड मैच में लगी बाउंड्री का वीडियो:

https://www.youtube.com/embed/1Wbbr_qsCZo

द्वीप राष्ट्र में सिमित ओवेरों की क्रिकेट खेलने गई भारतीय टीम के बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा गया है. हालाँकि इस टीम को भारत की दूसरी टीम कहा जा सकता है, लेकिन यह टीम किसी भी तरह से दूसरे दर्जे की टीम तो बिल्कुल नहीं है.

युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण

टीम के पास युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. हार्दिक, धवन, भुवी, कुणाल, सूर्या, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अनुभव के मामले में टीम को आगे से नेतृत्व करेंगे जबकि कई अनकैप्ड आईपीएल सितारे जैसे देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज, चेतन सकारिया, आदि के पास खुद की काबिलियत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित करने का सुनहरा अवसर होगा.

द्रविड़ देंगे टीम को गाइडेंस

चूँकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवि शास्त्री प्रमुख टीम के साथ गए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच की भूमिका में हैं. शिखर धवन कप्तान और भुवनेश्वर कुमार, टीम के उपकप्तान होंगे. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया पहले 3 वनडे और फिर इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चल रहा है ऑडिशन

श्रीलंका का दौरा कई युवा सितारों के लिए एक अवसर होगा. यह अक्टूबर-नवम्बर में यूएई में आयोजित होने जा रही टी-20 विश्व कप के लिए ऑडिशन की तरह होगा क्यूंकि इसके बाद भारत कोई भी अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेलेगा. श्रीलंका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके युवा और अनुभवी खिलाड़ी वर्ल्ड टी-20 की भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: IND Vs SL - पहले वनडे मैच में भारत को फायदा, श्रीलंका के लिए बढ़ी मुश्किलें

Tags

Share this story