इस बड़े पत्रकार ने भारत की हार पर क्या लिख दिया?लोगों ने ले लिया क्लास
उत्तर प्रदेश के नामचीन पत्रकार बृजेश मिश्रा भारत के हार के बाद ट्वीट करते हैं कि, आज दुबई मे जो हुआ वो भयानक शर्मनाक है। गली-मोहल्ले वाले खिलाड़ी भी इनसे अच्छा खेलते हैं। 140 करोड़ देशवासियो को लज्जित करने का प्रयास हुआ। इतिहास ऐसी क्रिकेट टीम को कभी माफ नही करेगा। दौलत शोहरत ग्लैमर और बॉलीवुड की अभिनेत्री मे डूबे खिलाड़ी देश की गरिमा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इस ट्वीट के बाद लोगों का जवाब देने का सिलसिला जारी रहा। वसीम अकरम त्यागी उनके ट्वीट पर लिखते हैं कि
इतना ज्यादा भावुक होने की जरूरत नहीं है पंडित जी! यह खेल है इसे जंग का अखाड़ा क्यों बनाना चाहते हो? क्या चाहते हो आप कि इन 140 करोड़ों में से कुछ दंगाई निकलें और इन खिलाड़ियों के मकानों पर कालिख पोते? इन्हें भद्दी गालियां दें? @brajeshlive आप जिम्मेदार नागरिक हैं, यह मत भूलिए।
अमूमन किसी भी क्रिकेट मैच में दो टीमें लड़ रही होती है, लेकिन भारत और पकिस्तान के मैच में दो देश लड़ रहे होते है। टीवी के विज्ञापनों ने हमें यही दिखाकर बर्बाद किया है। मौका-मौका और पटाखे वाले विज्ञापन दिखाकर गुमराह किया है।
हमें अब भी इस पहेली से बाहर निकलना होगा।। ये लड़ाई जंग-ए-आज़ादी की नहीं थी, ना ही ये लड़ाई शरहद पर लड़ी जा रही थी। ये एक क्रिकेट का मैच था जहां बेहतर प्रर्दशन करने वाली टीम जीत गई।
वही शिवांगी नाम की एक लड़की ने ट्वीट किया है कि, कितना घटिया ट्वीट है ये। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का इससे क्या लेना देना? घूम फिर कर औरत को बीच में लाना ही है ब्लेम करने के लिए?