IPL 2021: आज होगा रॉयल एनकाउंटर, क्या जीत का चौका लगाएगी आरसीबी या रॉयल्स को मिलेगी दूसरी जीत

 
IPL 2021: आज होगा रॉयल एनकाउंटर, क्या जीत का चौका लगाएगी आरसीबी या रॉयल्स को मिलेगी दूसरी जीत

IPL 2021: आईपीएल 2021 में एकमात्र अविजित टीम रॉयल चैल्लेंजर्स बैंगलोर का आत्मविश्वास पिछले तीन मैचों में तीन जीत के साथ सातवें आसमान पर होगा. कप्तान कोहली की अगुआई में आरसीबी, चेन्नई में शानदार प्रदर्शन करके वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में पहुंची है जहाँ गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से उनका मुकाबला होगा.

एक तरफ विराट की टीम जीत की लय को कायम रखना चाहेगी वही पर युवा कप्तान सैमसन की अगुआई में रॉयल्स 3 में से 2 मुकाबले गंवाकर संघर्ष कर रही है. राजस्थान को अपने दूसरे जीत की तलाश है.

दोनों टीमों ने विपरीत अंदाज में किया है प्रदर्शन

राजस्थान और आरसीबी ने अभी तक टूर्नामेंट में विपरीत अंदाज में खेला है. जहाँ आरसीबी ने अपने पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स को पटखनी दी, और अब आरसीबी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं.

WhatsApp Group Join Now

वही पर रॉयल्स 3 में से 2 मैच हारकर छठे स्थान पर खिसक गई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान सैमसन के जुझारू शतक के बावजूद टीम को 4 रन से हार झेलनी पड़ी थी, हालाँकि रॉयल्स के अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका के मोरिस-मिलर की जोड़ी ने वापसी कराते हुए दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मैच में परास्त किया. पिछले मैच में रॉयल्स की गाड़ी एक बार फिर पटरी से उतर गई जब उन्हें सीएसके के हाथों हार झेलनी पड़ी.

सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनर जोस बटलर ने 49 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला.

डीसी के मैच को छोड़कर रॉयल्स की गेंदबाजी रही है साधारण

रॉयल्स की गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर साधारण रही है. रॉयल्स के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं. हालाँकि, जयदेव उनादकट ने डीसी के विरुद्ध तीन विकेट चटकाए जबकि युवा चेतन सकारिया ने प्रभावित किया है. रॉयल्स खेमे को जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

जीत का चौका लगाने को बेताब होगी आरसीबी

दूसरी तरफ आरसीबी की टीम रॉयल्स को हराकर जीत का चौका लगाने को बेताब होगी. उनके लिए अनुभवी एबी डीविलियर्स और मौजूदा सत्र में टीम के साथ जुड़े ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैक्सवेल के जुड़ने से मध्यक्रम मजबूत हुआ है.

सलामी जोड़ी से होगी उम्मीदें

बैंगलोर के लिए युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल ने कोविड से बाहर आने के बाद बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं किया है. वही पर कप्तान कोहली भी अभी तक बल्ले से नाकाम रहे हैं. आरसीबी खेमे को इस सलामी जोड़ी के वापस से रंग में लौटने की उम्मीद होगी.

हर्षल पटेल के सर विराजमान है पर्पल कैप

आरसीबी के तेज गेंदबाजों ने इस सीजन पहले से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है. पर्पल कैप हर्षल पटेल के 9 विकेट के साथ विराजमान है और मोहम्मद सिराज ने 5.81 की इकोनॉमी रेट से अभी तक रन दिए हैं.

पटेल के अलावा भी आरसीबी के गेंदबाजों ने दिखाया है दम

पटेल ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट चटकाए जबकि सिराज ने केकेआर के खिलाफ खतरनाक आंद्रे रसेल के सामने लगातर जड़ में गेंदें डालते हुए उन्हें खामोश रखा था. इसके साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स के खिलाफ सात रन पर तीन विकेट चटकाकर एक ओवर में मैच का रुख बदल दिया.

आपको बता दें कि आईपीएल में अबतक दोनों रॉयल्स 23 बार आमने-सामने आई हैं जहाँ मुकाबला बराबरी का रहा है. आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स ने एक-दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं. वही पर 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. पिछले सीजन बैंगलोर ने रॉयल्स के विरुद्ध दोनों मुकाबले अपने नाम किए थें.

ये भी पढ़ें: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मैच में केकेआर को हराकर अंकतालिका में टॉप पर पहुंची सीएसके

Tags

Share this story