ICC WTC: लॉर्ड्स में भारत की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग

 
ICC WTC: लॉर्ड्स में भारत की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ फेरबदल, टीम इंडिया ने लगाई लंबी छलांग

ICC WTC: लॉर्ड्स में सात साल बाद टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम WTC 2021-23 के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है.

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 151 रनों से धूल चटा दी. पहली पारी में लोकेश राहुल के शानदार शतक के बाद गेंदबाजी में सिराज का जादू और शमी-बुमराह की ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स पर करिश्माई जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड आसानी से जीत दर्ज कर लेगा. लेकिन विराट कोहली के रणबांकुरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

WhatsApp Group Join Now

ICC WTC 2021-23: जानें नए पॉइंट्स टेबल के हिसाब से कौन है नंबर 1?

वर्तमान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो वेस्टइंडीज पहले स्थान पर है. हालांकि कैरिबियाई टीम ने अभी सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है, किंग्स्टन ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज की. अभी विंडीज टीम के 12 अंक हैं.

वही टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर दूसरे स्थान पर खड़ी है. टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के 14 अंक हो चुके हैं. भारत ने दो टेस्ट मैचों में 1 ड्रा और 1 जीत हासिल की है. जबकि इंग्लैंड की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के दो अंक है. वही पाकिस्तान की टीम का अभी खाता खोलना बाकी है.

वैसे अंकों के हिसाब से बात किया जाए तो भारत 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है. हालांकि, इस वर्ष से ICC ने टीमों की रैंकिंग जीत प्रतिशत अंक के आधार पर तय की जा रही है. जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम 1 टेस्ट मैच में 1 जीत हासिल कर कुल 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. जबकि भारतीय टीम ने एक जीत और एक ड्रा मुकाबला खेला है. टीम इंडिया के अंकों का प्रतिशत 58.33 है.

ये भी पढ़ें..

IND Vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत

T-20 World Cup 2021 - ICC ने जारी की टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम, 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्ता

Tags

Share this story