ICC WTC Final: साइमन डोल का बड़ा बयान, बताया क्यूँ संघर्ष कर रही है टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी

 
ICC WTC Final: साइमन डोल का बड़ा बयान, बताया क्यूँ संघर्ष कर रही है टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी

ICC WTC Final: साउथम्पटन में खले जा रहे डब्लूटीसी फाइनल (WTC Final) मैच में न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत दिख रही है. रोज बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाज युवा काइल जैमिसन (5 विकेट) की धार के आगे नतमस्तक दिखें. भारत की पहली पारी मात्र 217 पर सिमट गई. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने अबतक इस मैच में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ा है.

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से कीवी बल्लेबाजों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई है और वे 2 विकेट खोकर 101 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी पर पूर्व कीवी तेज गेंदबाज साइमन डोल ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी का भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

साइमन ने कहा, दो टीमें बनाकर मैच खेलना पर्याप्त अभ्यास नहीं

ज्ञात हो कि WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला था. इस बड़े फाइनल से पहले भारत को मैच अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला. टीम इंडिया ने पिछला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ मार्च-अप्रैल में घरेलू सीरीज में खेला था. भारतीय टीम 3-1 से तब सीरीज जीतने में सफल रही थी.

इसे भी पढ़ें: ICC WTC Final - रद्द हुआ चौथा दिन, क्या दोनों टीमों के सर सजेगा टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

भारत था मुकाबले के लिए तैयार

डोल ने कहा, "कई बार आप इसे देखते हो और सोचते हो कि क्या उन्हें (भारत को) तैयारी का पर्याप्त मौका मिला. मुझे लगता है कि उन्हें मिला. मुझे लगता है कि पिछले 10-12 दिन में उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी की जिससे कि सुनिश्चित हो कि वे मुकाबले के लिए तैयार रहें. लेकिन, मैच अभ्यास को दोहरा पाना मुश्किल है."

डोल के मुताबिक कोई भी टीम दो अलग टीमें बनाकर इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलकर अभ्यास कर सकती हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं होता. मैच अभ्यास अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्यूंकि इसकी जगह लेना मुश्किल होता है जो आपको बेहतर बनाता है और आप इन मैचों के लिए तैयार होते हो."

भारतीय गेंदबाज नहीं उठा पा रहे हालात का फायदा 

साउथम्पटन में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण संघर्ष कर रही है. ओवरकास्ट कंडीशन होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी अधिक स्विंग हासिल करने में नाकाम रहे हैं. दूसरी तरफ कीवी तेज गेंदबाजों ने अपनी गेंदों से आग उगला. युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (5/31) ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी.

वही नील वैगनर (2/40) और ट्रेंट बोल्ट (2/47) ने बारिश से प्रभावित टेस्ट मैच में अनुकूल हालात का फायदा उठाते हुए भारत को कम स्कोर पर रोका.

इसे भी पढ़ें: WTC Final 2021 - बारिश ने दर्शकों के अरमानों पर फेरा पानी, चौथे दिन का खेल रद्द

कीवी टीम को मिला फायदा

डोल ने कहा कि "न्यूजीलैंड को निश्चित तौर पर इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेलने का फायदा मिला. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसी तरह की तैयारी के साथ उतरा था जिस तैयारी के साथ भारत उतरा है."

डोल ने आगे कहा, "न्यूजीलैंड की टीम लगभग 10-11 दिन साउथम्पटन में रही, इंट्रा स्क्वाड मैच खेले, ट्रेनिंग, अभ्यास किया और जब वे लॉर्ड्स में उतरे तो वे मैच खेलने के लिए बिल्कुल सेट और तैयार दिखें."

ये भी पढ़ें: इस पूर्व दिग्गज ने जताया भरोसा, कहा “मैच में चौथे दिन वापसी करेगी टीम इंडिया”, लेकिन फैंस ने दिया मजेदार रिप्लाई

Tags

Share this story