ICC WTC Final: रोमांचक मोड़ पर खड़ा है फाइनल मुकाबला, जानें पांचवें दिन के मौसम का हाल

 
ICC WTC Final: रोमांचक मोड़ पर खड़ा है फाइनल मुकाबला, जानें पांचवें दिन के मौसम का हाल

ICC WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में चार दिन का खेल बीत चूका है जिसमें से सिर्फ दो दिन बारिश के कारण रद्द हुआ है. आज, मंगलवार को खेल का पांचवां दिन है.

फ़िलहाल चार दिनों के खेल में सिर्फ 141.1 ओवर ही फेंकी जा सकी हैं और अभी तक दोनों टीमों की पहली पारी खत्म नहीं हुई है. भारत की पहली पारी मात्र 217 रनों पर समाप्त हुई और कीवी टीम इस वक्त 2 विकेट खोकर 101 रन बना चुकी है.

यह निर्णायक फाइनल रोमांचक मोड़ पर खड़ा है. अगर आज और कल के रिज़र्व डे में पूरा खेल देखने को मिलता है तो यहाँ से भी तीनों ही नतीजों का निकलना संभव है. लेकिन, मौसम का मार पूरे मैच पर रहा है, और साउथम्पटन में लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को भी बिना 1 भी गेंद डले अंपायर ने खेल रद्द करने का फैसला किया था.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: ICC WTC Final - रद्द हुआ चौथा दिन, क्या दोनों टीमों के सर सजेगा टेस्ट चैंपियनशिप का ताज?

कैसा रहेगा पांचवें दिन का मौसम

चौथें दिन के विपरीत आज साउथम्पटन में मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है. हालाँकि मैच के दौरान बादल घिरे रहेंगे, लेकिन बारिश की सम्भावना काफी कम बताई जा रही है. ओवरकास्ट कंडीशन होने से भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. पांचवें दिन का खेल भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा.

बारिश से प्रभावित इस फाइनल मैच में कीवी टीम ज्यादा सुरक्षित स्थिति में दिख रही है. भारत के पहले पारी के स्कोर से वे बस 116 रन पीछे चल रहे हैं और उनके 8 विकेट हाथ में हैं. हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने भी अभी तक अनुशासन से गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें सफलता कम मिली है. मैच के पांचवें दिन कोहली की अगुआई में टीम इंडिया अपने गेंदबाजों से दमदार वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे.

ये भी पढ़ें: ICC WTC Final - चौथे दिन भी बारिश ने मैच पर डाला खलल, खेल शुरू ना होने से भड़के फैंस ने Icc को लगा दी फटकार

Tags

Share this story