IND vs END: जानिए आखिर किस खिलाड़ी को लेकर चयनकर्ताओं से भिड़े कप्तान कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी और विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बीच अभिमन्यु ईश्वरन की टीम में प्रवेश को लेकर विवाद शुरू हो गया हैं.
क्यों उठा यह मामला
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के कारण इस विवाद की शुरुआत हुई.
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम चाहती थी कि शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड भेजा जाए.
चेतन शर्मा का फैसला
कोहली की चाहत पर चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को शुभमन गिल की जगह इंग्लैंड भेजने से साफ मना कर दिया.
क्योंकि सिलेक्शन कमिटी का मानना था कि भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही बहुत से काबिल खिलाड़ी हैं.
यहाँ बढ़ा विवाद
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी के मुताबिक टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में पहले ही बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं, जो ओपनिंग में बढ़िया विकल्प हैं.
तो वहीं, विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा नहीं है.
सिलेक्शन कमिटी के इस कदम के कारण जब कप्तान को उनकी पसंद का खिलाड़ी नहीं मिल पाया तो चयनकर्ताओं के साथ उनका विवाद काफी बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष, जानिए भारतीय टीम को नयी दिशा देने वाले सौरव गांगुली के जीवन की कुछ खास बाते