काउंटी एकादश के खिलाफ भारत खेलेगा पहला अभ्यास मैच, मयंक-राहुल को मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया आज (20 जुलाई) से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इस अभ्यास मैच में टीम प्रबंधन चोटिल शुभमन गिल की जगह पर मयंक अग्रवाल को शामिल करेगी. काउंटी एकादश (काउंटी सेलेक्ट इलेवन) के खिलाफ (India vs County 11) यह मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टेस्ट 11 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए मयंक दिए मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.
वही विकेटकीपर ऋषभ पंत की अनुपलब्धता में के.एल राहुल विकेट के पीछे मोर्चा सम्भालेंगे. बता दें कि पंत कोरोना के कारण पहले अभ्यास मैच से बाहर हैं. पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी क्वारंटीन में होने की वजह से वह भी भारतीय एकादश में शामिल नहीं हैं.
प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा प्राप्त
काउंटी एकादश के खिलाफ शुरू हो रहे इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी मुकाबले का दर्जा प्राप्त है. यानी कि इस मैच में जो प्लेइंग 11 दोनों टीमें मैदान पर उतारेंगी, उसके अतिरिक्त अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा. बता दें कि यह पहला मौका है जब एक प्रथम श्रेणी अभ्यास मैच भारतीय टीम खेलेगी.
हालाँकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना था कि ‘आधिकारिक मैच’ के होने से सभी खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिलता है. जबकि भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि अगले महीने शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक विशुद्ध प्रथम श्रेणी का मैच मिले.
रोहित के साथ मयंक कर सकते हैं ओपनिंग
शुभमन गिल की चोट के कारण टीम प्रबंधन की नजरें मयंक पर होगी. रोहित के साथ उनकी सलामी जोड़ी ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतर सकती है. मयंक ऑस्ट्रेलिया दौरे से अच्छे लय में नहीं हैं. जबकि रोहित ने ही उनकी जगह ऑस्ट्रलियाई दौरे पर 11 में शामिल हुए थे.
के.एल राहुल हैं मध्यक्रम के विकल्प
दूसरी तरफ के.एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर ही किया था. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मध्यक्रम में एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह पर सवालियता निशान है. ऐसे में यदि अभ्यास मैच में दोनों में से कोई बल्लेबाज फ्लॉप होता है, फिर उनकी जगह राहुल को शामिल किया जा सकता है.
काउंटी एकादश की इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी है जिसमें सिर्फ जेम्स ब्रासे ही इंग्लैंड की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. भारतीय टीम प्रबंधन मयंक और राहुल दोनों को ही एकसाथ सलामी जोड़ी के रूप में आजमा सकती है.
गेंदबाजी विभाग में, मोहम्मद सिराज खुद को परखना चाहेंगे और जसप्रीत बुमराह कुछ विकेट चटकाकर लय हासिल करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: टोक्यो पहुंचा भारत का पहला जत्था, विभिन्न स्पर्धाओं में रहेगी मेडल की उम्मीदें