IND vs ENG: पंत की मौजूदगी से कट सकता है इस भारतीय खिलाड़ी का पत्ता, खतरे में है अंतराष्ट्रीय करियर
IND vs ENG: भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हुए जिनके कारण कई खिलाड़ी मौके का इंतजार करते रह गए. जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडिया की तरफ से खेलना शुरू किया, वह विष्फोटक बल्लेबाजी के चलते मशहूर हुए. वह विकेट के पीछे भी उतने ही चपल थे. उनके शानदार विकेट कीपिंग के चलते वह हमेशा टीम इंडिया की पहली पसंद हुआ करते थे.
उस दौरान कई दूसरे खिलाड़ियों का पत्ता सिर्फ धोनी के टीम में होने से कटा था. कुछ ऐसा ही आज विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से भी हो रहा है.
खतरे में है साहा का करियर
दरअसल, स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हालिया समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. हालांकि, इसका प्रभाव भारत के दूसरे विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के करियर पर दिख रहा है. साहा का करियर लगभग खत्म ही हो गया है क्यूंकि पंत देश और विदेश में भारतीय विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद बन चुके हैं.
साहा धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद लगातार टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेलते थे. लेकिन जैसे ही पंत ने टीम में अपनी जगह बनाई तभी से साहा को बहुत कम मौके मिल पाए हैं.
बेहतरीन खिलाड़ी हैं पंत
साहा के मुकाबले पंत एक बेहतर बल्लेबाज हैं. वही उन्होंने कई मौकों पर टीम की डूबती नईया पार लगाई है. कप्तान कोहली और कोच शास्त्री का भरोसा भी उनपर कायम है. किसी भी फॉर्मेट में पंत धुआंधार बल्लेबाजी कर मैच का रूख मोड़ सकते हैं. ऐतिहासिक ऑस्ट्रलियाई दौरे पर उन्होंने खुद को साबित किया. सिडनी टेस्ट को ड्रा कराने और ब्रिस्बेन में जीत दिलाने में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का अहम रोल था.
रिद्धिमान साहा को पंत का बैक अप ही माना जाता है, जो उनके चोटिल होने की स्थिति में टीम में शामिल किए जा सकें. ऊपर से बंगाल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 36 वर्ष का हो चूका है, इस उम्र में काफी क्रिकेटर संन्यास का मन बना लते हैं, ऐसे में साहा आने वाले स
मय में कभी भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
वर्तमान में ऋषभ भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. इस दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में यादगार जीत दर्ज की. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 151 रनों से पीट दिया. पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे हो गया.
ये भी पढ़ें..
T-20 World Cup: क्या स्मिथ-वार्नर की वापसी से पहली बार टाइटल जीत पाएगी ऑस्ट्रेलिया?
On This Day: जब कोहली ने की थी अंतराष्ट्रीय पारी की शुरुआत, आज हैं आधुनिक क्रिकेट के लीजेंड क्रिकेटर