IND vs ENG: हेडिंग्ले में पुजारा ने किया निराश, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

 
IND vs ENG: हेडिंग्ले में पुजारा ने किया निराश, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. हेडिंग्ले स्टेडियम में चल रहे तीसरे मुकाबले में भारत ने खराब शुरुआत की है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को शुरूआती झटके लगे. इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने के.एल राहुल को शून्य और चेतेश्वर पुजारा को 1 के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

एंडरसन ने पुजारा को किया चलता

IND vs ENG: हेडिंग्ले में पुजारा ने किया निराश, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

तीसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने एकबार फिर निराश किया. लॉर्ड्स टेस्ट के शतकवीर के.एल राहुल को एंडरसन ने मैच के पहले ही ओवर में आउट किया, जिसके बाद पुजारा को जल्दी ही बल्लेबाजी करने आना पड़ा. लेकिन, सिर्फ 9 गेंदों में ही उनकी पारी समाप्त हो गई.

पुजारा को मिला एक और मौका

मौजूदा सीरीज में भी पुजारा का ख़राब फॉर्म जारी है. उन्होंने इंग्लैंड में अबतक पांच पारियों में सिर्फ 71 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन रहा है. यही नहीं इस साल अबतक टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 29 की औसत से 434 रन बनाए हैं. तीसरे टेस्ट से पहले उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को मौका देने की बात कही जा रही थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने पुजारा को एक और मौका देने का फैसला किया.

WhatsApp Group Join Now

खतरे में पुजारा का स्थान

ऐसे में पुजारा के लगातार फ्लॉप होने से कप्तान कोहली का फैसला भी सवालों के घेरे में है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुजारा को टीम से बाहर करने की नसीहत दे डाली. कुछ यूजर्स ने कहा कि इंग्लिश कंडीशन में सबसे पहले अश्विन को नहीं, बल्कि पुजारा को बाहर करना चाहिए.

आलोचनाओं का दौर तेज होने से अब अगर उनके बल्ले से दूसरी पारी में भी रन नहीं निकले तो चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 से उनका पत्ता कटना तय है. उनके जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है.

दो साल पहले जड़ा था शतक

भारत की दीवार कहे जाने वाले पुजारा के बल्ले में सेंध सा लग गया है. ऐसा लगता है जैसे उनके बल्ले से रन सूख गए हैं. उन्होंने अपना पिछला शतक 2018-19 के ऑस्ट्रलियाई दौरे पर लगाया था. पुजारा ने तब तीन शतकों के साथ सीरीज में 521 रन बनाए थे. हालाँकि, उसके बाद से उन्होंने और शतक और रनों के लिए संघर्ष किया है. ऑस्ट्रलियाई सीरीज के बाद से पुजारा ने 20 टेस्ट मैचों में केवल 27.60 के मामूली औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतकीय पारी खेलीं हैं.

धीमी स्ट्राइक रेट के कारण होती है आलोचना

पुजारा को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाएँ झेलनी पड़ी हैं. उनका स्ट्राइक रेट दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले कम रहता है, इस कारण वह ज्यादा गेंद खेलने के बावजूद कम रन बना पाते हैं. भारत द्वारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र (22 अगस्त, 2019 - 18 जून, 2021) में खेले गए सभी टेस्ट मैचों में अकेले पुजारा ने 30 पारियों में 2,356 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 30 के औसत स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें...

IND Vs ENG - जेम्स एंडरसन ने भारतीय टॉप आर्डर को किया ध्वस्त, लंच तक भारत का स्कोर 56/4

IPL 2021 - श्रीलंकाई खिलाड़ियों का IPL खेलने को लेकर फंसा पेंच, RCB की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Tags

Share this story