IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम का चौंकाने वाला फैसला, स्टार ऑल राउंडर को किया रिलीज
IND vs ENG: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड टीम ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए सभी को चौंका दिया है. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑल राउंडर मोइन अली को रिलीज कर दिया है. दरअसल मोइन को देश में चल रही 'The Hundred' टूर्नामेंट का फाइनल खेलने के लिए ईसीबी ने मंजूरी दी है.
बता दें कि मोइन The Hundred प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स टीम के कप्तान हैं. मोइन की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इंग्लिश टीम से क्रेग ओवरटन की भी छुट्टी हो गई है. ओवरटन एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी टीम सदर्न ब्रेव के लिए खेलेंगे.
Moeen Ali will be available to play for Birmingham Phoenix in the final of The Hundred.
— Wisden (@WisdenCricket) August 18, 2021
Southern Brave will also have Craig Overton at their disposal for the closing stages of the competition.#TheHundred2021 pic.twitter.com/SOyxzqhqmh
शनिवार को होगा फाइनल
The Hundred का फाइनल मैच कल यानी शनिवार को होगा. फाइनल में बर्मिंघम का मुकाबला आज सदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच एलिमिनेटर के विजेता से होगा.
The Hundred 21 अगस्त को खत्म हो जाएगा और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से लीड्स में होना है. लॉर्ड्स में भारत से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड ने अपने दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, ये काफी चौंकाने वाला फैसला है.
सीरीज में 1-0 से आगे टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. हेडिंग्ले स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.
इंग्लैंड टीम में मलान की वापसी
इंग्लैंड टीम ने बीते शुक्रवार को लीड्स टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी. टीम से दोनों सलामी बल्लेबाज जैक क्राव्ले और डोम सिबली को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जैक लीच को भी बाहर किया गया है. जबकि मार्क वुड चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल हैं.
इस टीम में डेविड मलान की वापसी हुई है. उन्हें दूसरी बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज साकिब महमूद भी स्क्वाड में शामिल हुए हैं.
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम- जो रूट, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, जोस बटलर, रॉरी बर्न्स, सैम करेन, डैन लॉरेंस, हसीब हमीद, डेविड मलान, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, ऑली पोप, ऑली रॉबिनसन, मार्क वुड.
ये भी पढ़ें...
IPL 2021 - अय्यर या पंत, किसके हाथ में होगी डीसी की कमान, जानें फ्रेंचाइजी ने क्या कहा
IND Vs ENG: मोहम्मद सिराज पर आया पाकिस्तानी पत्रकार का दिल, बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज